Germany Car Accident: जर्मनी के लिए अस्तीन का सांप निकला कार हमले का आरोपी तालिब, हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
Germany Car Accident: तालिब अल-अब्दुलमोहसेन सऊदी अरब द्वारा आतंकवाद, सऊदी अरब और खाड़ी देशों से यूरोपीय संघ के देशों में लड़कियों की तस्करी से संबंधित आरोपों में मोस्ट वांटेड है.

Germany Car Attack: जर्मनी में भीषण हमले के लिए जिम्मेदार आरोपी की पहचान कथित तौर पर तालिब अल-अब्दुलमोहसेन के रूप में की गई है. आरोपी एक ज़ायोनी नास्तिक और पूर्व मुस्लिम है, जिसका जन्म सऊदी में हुआ है. वो पेशे से एक मनोचिकित्सक है और पिछले 18 सालों से साल 2006 से जर्मनी में रह रहा है. उसके पास जर्मनी की नागरिकता भी है. इस बीच सोशल मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वो वह इस्लाम विरोधी हैं. उसका एक पुराना एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बेहद गी शान से जर्मनी में रहने वाले लोगों की हत्या करने की बात कही थी.
तालिब अल-अब्दुलमोहसेन सऊदी अरब द्वारा आतंकवाद, सऊदी अरब और खाड़ी देशों से यूरोपीय संघ के देशों में लड़कियों की तस्करी से संबंधित आरोपों में मोस्ट वांटेड है. हालांकि, इसके बावजूद जर्मनी ने उनके खिलाफ आरोप लगने के बावजूद सऊदी अरब में प्रत्यर्पित करने और उन्हें राजनीतिक शरण देने से इनकार नहीं किया था.
⚡️#BREAKING Terrorist responsible for ramming attack in Germany has been reportedly identified Talib Al-Abdulmohsen, a zionist atheist & Ex-Muslim, Saudi-born psychiatrist and activist, he lived in Germany since 2006. He is extremely Anti-Islam.
— War Monitor (@WarMonitors) December 20, 2024
He proudly expresses his… pic.twitter.com/d7CasOWKbD
8 साल पहले हुआ था हादसा
ये जर्मनी में पहली बार नहीं है जब क्रिसमस के मौके पर किसी व्यक्ति ने हमला किया है. बता दें कि इससे 8 साल पहले एक ट्यूनीशियाई व्यक्ति अनीस अमरी ने बर्लिन के एक भीड़-भाड़ वाले क्रिसमस बाजार में ट्रक घुसा दिया था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे. वहीं हलिया मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से जुड़ा वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस ने कार ड्राइवर को जमीन पर लिटाकर सरेंडर करने का आदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की इस हरकत से टेंशन में अमेरिका, बिगड़ते जा रहे दोनों देशों के संबंध
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























