सऊदी सरकार ने लिया हज-उमरा के लिए बड़ा फैसला, लोगों को रजिस्ट्रेशन करने में होगी आसानी
Haj Umrah: सऊदी अरब की सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया कि 2023 में हज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

Haj Application 2023 India: भारत और दुनियाभर से हर साल लाखों की संख्या में लोग हज और उमरा करने के लिए जाते हैं. लोगों की हर यात्रा सुगम हो इसके लिए सऊदी अरब सरकार जल्द ही भारत समेत विश्वभर से हज करने के लिए जाने वाले जायरीनों को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है. सऊदी सरकार के इस फैसले से दुनियाभर के लोगों को फायदा मिलेगा.
डिजिटल हो रही दुनिया में अब सऊदी सरकार भी कूद गई है. सऊदी सरकार अब से हज के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है. सरकार के इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से भारत के साथ में अन्य देशों के लोग आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
2023 में हज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
सऊदी अरब की सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया कि 2023 में हज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. सरकार की ओर से इस बाबत ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि इस सुविधा का फायदा केवल सऊदी में रहने वाले मुसलमान ही उठा सकते हैं.
दूसरे देशों के लिए नहीं खुले रजिस्ट्रेशन
वहीं, दूसरे देशों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किए गए हैं. वहां रहने वाले लोग localhaj.haj.gov.sa के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि जो लोग सऊदी अरब में रहते हैं, उनका हज के लिए चुनाव ऑनलाइन लॉटरी के तहत ही किया जाता है, अप्लाई करने वालों में जिनका नाम लॉटरी में निकलता है सिर्फ उनको ही हज करने की इजाजत होती है. वहीं, उमरा के लिए ऐसा कोई प्रवधान नहीं है.
दरअसल, सऊदी की सरकार दुनियाभर के मुसलमानों के लिए हज और उमरा प्रक्रिया आसान करने के लिए कई कदम उठा रही है. पिछले कुछ महीनों में हज और उमरा की प्रक्रिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें से एक फैसले में हज पर जाने वाली महिलाओं को लेकर वहीं की सरकार ने बड़ा फैसला किया. अब से हज पर जाने वाली महिलाएं बिना किसी पुरुष साथी के जा सकती हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था. हज पर जाने के लिए किसी एक पुरुष का साथ होना जरूरी था. अब तक महिलाएं अपने पति, बेटा, भाई के साथ में हज करने के लिए जाती रही हैं.
यह भी पढ़ें: चीन ने अलीबाबा के संस्थापक 'जैक मा' पर कस दिया शिकंजा, अब डेढ़ साल बाद बैंकॉक में दिखाई दिए...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















