रूस ने समंदर में दिखाई ताकत, 350 किमी दूर था टारगेट, ओनिक्स क्रूज मिसाइल ने टेस्टिंग में किया तबाह
Oniks Missile: रूस ने ओनिक्स मिसाइल को साल 1990 के दशक में विकसित किया था. यह खतरनाक मिसाइल आवाज की गति से 2.5 गुना तेज यानी 2.5 मैक की रफ्तार से अपने लक्ष्य पर निशाना साधती है.

यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस ने एक बार फिर से दुनिया को अपनी सैन्य ताकत का नमूना दिखाया है. रूस की पैसिफिक फ्लीट के तटीय मिसाइल क्रू ने शनिवार (13 सितंबरर, 2025) को ओनिक्स क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रूसी सेना इस खतरनाक क्रूज मिसाइल को कुरिल द्वीपसमूह के परमुशिर द्वीप से लॉन्च किया, जिसने करीब 350 किलोमीटर दूर बीच समुद्र में स्थापित किए गए लक्ष्य को पूरी तरह से तबाह कर दिया.
बेहद खतरनाक है रूस की ओनिक्स मिसाइल
रूस का ओनिक्स (P-800 Oniks) एक सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल है. जिसे रूस ने साल 1990 के दशक में विकसित किया था. यह खतरनाक मिसाइल आवाज की गति से 2.5 गुना तेज यानी 2.5 मैक की रफ्तार से अपने लक्ष्य पर निशाना साधती है, इसकी तेज रफ्तार के कारण दुश्मन के रडार को इसे पकड़ना मुश्किल हो जाता है.
इस बेहद घातक ओनिक्स मिसाइल की रेंज 300 से 600 किलोमीटर तक है, हालांकि, रूस ने परीक्षण के दौरान मात्र 350 किमी दूर के लक्ष्य को अपना निशाना बनाया. इस मिसाइल का वजन करीब 3 टन है, जो 200 से 300 किमी के वजन का वॉरहेड लेकर जाने में सक्षम है.
🚀🇷🇺 Russia tests BrahMos's brother missile
— Sputnik India (@Sputnik_India) September 13, 2025
The Pacific Fleet fired an Oniks cruise missile from the Bastion system at a target 350 km off Paramushir in the Kurils.
Oniks is the original missile on which the BrahMos was based. pic.twitter.com/AgnVGWPrJp
भारत के ब्रह्मोस से ओनिक्स का है खास रिश्ता
रूस के बेहद खतरनाक ओनिक्स मिसाइल का भारत का ब्रह्मास्त्र कहे जाने वाले ब्रह्मोस मिसाइल से खास रिश्ता है. दरअसल, ओनिक्स को रूस ने 1990 के दशक में विकसित किया था, जिसके बाद इसे साल 2006 में रूसी नौसेना में शामिल किया गया. वहीं, इस मिसाइल का एक्सपोर्ट वर्जन याखोंट कहलाता है, जो भारत के ब्रह्मोस मिसाइल का आधार कहा जाता है.
बास्टियन मिसाइल सिस्टम में टेस्टिंग में रही अहम भूमिका
रूस का यह मिसाइल परीक्षण पैसिफिक फ्लीट के बड़े कमांड एक्सरसाइज का हिस्सा था, जिसमें बास्टियन मिसाइल सिस्टम ने भी अहम भूमिका निभाई. दरअसल, ओनिक्स मिसाइल बास्टियन-P या बाल-ई मिसाइल सिस्टम से ही लॉन्य किया जाता है. यह एक मोबाइल कोस्टल डिफेंस सिस्टम है, जो तट से समुद्री खतरों का मुकाबला करने के लिए डिजाइन की गई है. इसके जरिए दुश्मन के समुद्री जहाजों को काफी दूरी से सटीक निशाना लगाकर डुबाया जा सकता है.
यह भी पढे़ेंः ‘अमेरिका से एक बोरी मक्का भी नहीं खरीदता भारत’, ट्रंप के मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के बयान में दिखी बेबसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























