अंतरिक्ष से आने के बाद सुनीता विलिम्यस ने कहा स्पेसएक्स को 'थैंक यू', भारत आने के सवाल पर कही ये बात
Sunita Williams: अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स वापस आ गई हैं. वो अब धरती के वातावरण में ढलने की कोशिश कर रही हैं.

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स ने स्पेसएक्स और मिशन टीम को धन्यवाद बोला है. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से लौटने के बाद धरती पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है और अब वे नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रही हैं. वापस आने के बाद उन्होंने सबसे पहले ग्रिल्ड चीज सैंडविच खाई. सुनीता ने बताया कि अंतरिक्ष से हिमालय का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है. साथ ही, उन्होंने जल्द ही भारत आने की भी बात कही.
भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर ने स्पेस से लौटने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सुनीता ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सुरक्षित धरती पर लाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने नासा की एस्ट्रोनॉट की सुरक्षा को लेकर पूरा भरोसा जताया.
'वापस आकर अच्छा लग रहा है'
टेक्सास के जॉनसन स्पेस सेंटर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता विलियम्स ने कहा कि उन्हें धरती पर लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. फिलहाल वह रिहैब (शारीरिक पुनर्वास) से गुजर रही हैं और नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रही हैं. घर लौटते ही उनकी सबसे बड़ी इच्छा अपने पति को गले लगाने की थी. वापस आने के बाद उन्होंने सबसे पहले ग्रिल्ड चीज सैंडविच खाया. सुनीता ने बताया कि अंतरिक्ष से उन्होंने हिमालय और भारत के अलग-अलग हिस्सों के खूबसूरत रंगों को देखकर हैरानी महसूस की. उन्होंने कहा कि दिन और रात दोनों समय भारत को देखना एक अविश्वसनीय अनुभव था.
हेल्थ को लेकर कही ये बात
सुनीता विलियम्स ने माना कि लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने से शरीर को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम की मदद से इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है. विलमोर ने कहा कि अंतरिक्ष में मांसपेशियों की कमजोरी और हड्डियों पर असर पड़ता है, लेकिन इसके लिए एक विशेषज्ञ टीम काम कर रही थी, जिससे नुकसान को कम किया जा सके.
क्या भारत आएंगी सुनीता विलियम्स?
सुनीता विलियम्स ने अपनी भारत यात्रा को लेकर खुलकर बात की. जब मीडिया ने इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से अपने पिता के देश भारत आएंगी. उन्होंने एक्सिओम मिशन में भारत की भागीदारी को भी काफी अहम बताया.
बताया अंतरिक्ष में क्या देखा?
सुनीता विलियम्स ने बताया कि जब वह अपने साथी विलमोर के साथ अंतरिक्ष में थीं, तो उनका पूरा ध्यान सिर्फ अपने काम पर था, जैसे कि एक सुरंग में देखने (टनल विजन) जैसा महसूस हो रहा था. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि धरती पर क्या हो रहा है.
Source: IOCL





















