एक्सप्लोरर
America, George Floyd, Protest
प्रदर्शनकारी अब लगातार विरोध के शांतिपूर्ण तरीके अपना रहे हैं. हालांकि जार्ज फ्लायड की मौत के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन लगातार 11वें दिन भी जारी हैं.

(फोटो-ANI)
वाशिंगटन: अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ प्रदर्शन अब शांतिपूर्ण होते जा रहे हैं. इनमें अब उग्रता के बजाय बदलाव के लिए शांतिपूर्ण मुहिम की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसे लगातार बनाये रखा जा रहा है. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को लगातार आंदोलन जारी रखकर अपनी पीड़ा जाहिर करते रहने का संकल्प लिया लेकिन नस्लीय अन्याय पर से ध्यान नहीं हटने देने की भी बात कही. मिनियेपोलिस शहर में पुलिस हिरासत में फ्लॉयड की मौत हो गयी थी. शहर में इस बात पर सहमति बनी है कि पुलिस ऐसी कार्रवाई नहीं कर सकती जिससे किसी का दम घुटता हो और किसी अधिकारी द्वारा अनधिकृत बल प्रयोग की बात सामने आने पर दूसरे अधिकारी हस्तक्षेप कर सकते हैं. ये बदलाव शहर और राज्य के उन अधिकारियों के बीच करार का हिस्सा है जिन्होंने फ्लॉयड की मौत के मामले में नागरिक अधिकार जांच शुरू की थी. सिटी काउंसिल द्वारा समझौते को मंजूर किए जाने की संभावना है, जो अदालत में मान्य होगा. देश में करीब पांच दशक में हुए सबसे बड़े स्तर का प्रदर्शन देशभर में 11वें दिन भी जारी है. मिनियेपोलिस से लेकर उत्तर कैरोलिना तक फ्लॉयड की याद में शनिवार को श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें परिवार के सदस्य और अन्य लोग श्रद्धांजलि देंगे. यूनिवर्सिटी की छात्रा जोसिया रोएबक ने भरोसा जताया कि आंदोलन चलता रहेगा. शुक्रवार को अटलांटा उपनगर में प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके 100 लोगों को इकट्ठा करने वाली जोसिया ने कहा, ‘‘एक बार शुरुआत होने के बाद ये रोजाना दिखेंगे. मैं चाहती हूं कि अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व ठीक तरह से किया जाए.’’ अमेरिका: कस्टडी में लिए गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के आरोपी पुलिसकर्मी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















