शार्ली हेब्दो के ऑफिस के बाहर हमला करने वाले पाकिस्तानी को 30 साल की जेल, कहा- मुझे लगा पाकिस्तान का यही कानून है
Charlie Hebdo Attack: पाकिस्तानी नागरिक जिसने फ्रांसीसी पत्रिका के पुराने ऑफिस के बाहर हमला किया था, वह अवैध तरीके फ्रंस में घुसा था. वह कट्टरपंथी पाकिस्तानी उपदेशक खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित था.

Charlie Hebdo Attack In France: पेरिस की स्पेशल क्रिमिनल कोर्ट ने पाकिस्तान के एक नागरिक को गुरुवार (23 जनवरी 2025) को 30 साल की सजा सुनाई है. इस शख्स पर आरोप था कि उसने साल 2020 में फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो के पुराने ऑफिस के बाहर दो लोगों को जान से मारने की कोशिश की थी. उसने ऐसा करने के लिए मीट काटने वाले चाकू का इस्तेमाल किया था. हालांकि उसके हमले में दोनों शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
अवैध रूप से फ्रांस घुसा पाकिस्तानी नागरिक
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी नागरिक जहीर महमूद (29 साल) 2019 अवैध रूप से फ्रांस में घुसा था. बता दें कि शार्ली हेब्दो पत्रिका ने 2015 में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित किया था, जिसके बाद उसके कार्यालय पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में अल-कायदा से जुड़े दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने ऑफिस में जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें 8 संपादकीय कर्मचारियों समेत 12 लोग मारे गए थे.
2020 में पाकिस्तानी नागरिक ने जब हमला किया तो उसे लगा कि शार्ली हेब्दो का ऑफिस वहीं है, लेकिन 2015 के आतंकी हमले के बाद पत्रिका ने अपना ऑफिस बदल लिया था.
यह कुरान और पाकिस्तान का कानून- आरोपी
इस हमले के बाद दुनियाभर में अभिव्यक्ति की आजादी और धर्म को लेकर बहस तेज हो गई थी. पाकिस्तानी नागरिक ने 2020 में जिन लोगों पर हमला किया था, वे वहां सिगरेट पी रहे थे. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने कोर्ट में कहा, "मुझे लगा कि यह कुरान और पाकिस्तान का कानून है."
जहीर महमूद मूल रूप से पाकिस्तान के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है. कोर्ट ने पहले बताया था कि महमूद कट्टरपंथी पाकिस्तानी उपदेशक खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित था, जिसने पैगंबर का बदला लेने के लिए ईशनिंदा करने वालों का सिर कलम करने का आह्वान किया था. महमूद को हत्या के प्रयास और आतंकवादी षडयंत्र का दोषी ठहराया गया और उसके दोबारा फ्रांस में एंट्री पर बैन लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Barack-Michelle Divorce Rumours: क्या अलग होने वाले हैं बराक ओबामा और मिशेल? रिपोर्ट में दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















