21 दिन बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी का वीडियो आया सामने, पाकिस्तानी सेना पर गुस्सा में लाल, कहा- 'नंगा कर दूंगा'
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने 21 दिनों बाद अपने यूट्यूब चैनल पर वापसी की और पाकिस्तानी आर्मी व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अपनी कैद और बर्ताव के बारे में खुलासे किए.

Pakistani youtuber Shoaib chaudhary: पाकिस्तान का रहने वाला शोएब चौधरी एक ऐसा नाम है जो बीते 3 हफ्तों से खबरों की हेडलाइन में नजर आ रहा था, उनके बारे में कहा जा रहा था कि उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने फांसी दे दी है. हालांकि, आज पूरे 21 दिनों के बाद वो एक बार फिर अपने यूट्यूब चैनल द रियल इंटरटेनमेंट पर नजर आए. वो वीडियो में काफी गुस्से में दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कई बातें बताईं जो उनके साथ बीते 21 दिनों में हुई है.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान पुलिस उन्हें रात के 2 बजे घर में घुसकर उठाकर ले गई. उस वक्त उनके दिमाग में बस एक ही बात घूम रही थी कि आने वाला कोई भी दिन उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है. हालांकि, वो किसी तरह 21 दिनों बाद सबके सामने आ पाए.
शोएब चौधरी ने अपने चैनल पर लाइव आकर बहुत ही गुस्से में पाकिस्तानी सेना और पुलिस प्रशासन को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि जब भी पाकिस्तानी सेना कुछ भी गलत करेगी वो उसको नंगा कर देंगे. वो देश के साथ कुछ भी गलत होते नहीं देख सकते हैं. उन्हें मौत का खौफ नहीं है. वो अपने देश के लिए मर भी सकते हैं.
शोएब चौधरी के बारे में हो रही थी ये बातें
शोएब चौधरी के अचानक गायब होने के बाद अफवाहें उड़ी थीं कि उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने फांसी दे दी है. उनकी वापसी पर उन्होंने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, "हां, मैं मर गया था क्योंकि जैसे मुझे आधी रात को उठाकर ले गए, उससे तो यही लग रहा था कि मुझे मार दिया जाएगा."
शोएब चौधरी का दर्शकों के लिए संदेश
अपनी लाइव स्ट्रीम के दौरान शोएब चौधरी काफी आक्रोशित नजर आए. उन्होंने कहा कि वे उन लोगों का हिसाब करेंगे जो पाकिस्तान के साथ गलत करते हैं. उनकी इस घोषणा से यह स्पष्ट है कि वे अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















