Dubai Murder: दुबई में दो भारतीयों को पाकिस्तानी ने उतारा मौत के घाट, लोग बोले- लगा रहा धार्मिक नारे
दुबई के मॉडर्न बेकरी एलएलसी में 11 अप्रैल को एक पाकिस्तानी नागरिक ने तेलंगाना के दो भारतीय मजदूरों की चाकू मारकर हत्या कर दी.

Indian People Murder In Dubai: दुबई की मॉडर्न बेकरी एलएलसी में 11 अप्रैल 2025 को एक पाकिस्तानी नागरिक ने दो भारतीयों को मौत के घाट उतार दिया. पाकिस्तानी शख्स ने अष्टापु प्रेम सागर और श्रीनिवास पर बेरहमी से चाकू से हमला किया. यह घटना काम के दौरान हुई, जब एक मामूली बहस ने सांप्रदायिक रंग ले लिया. चश्मदीदों के अनुसार हमलावर हत्या करते वक्त जोर-जोर से धार्मिक और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था.
मृतक प्रेम सागर तेलंगाना के निर्मल जिले के सोआन गांव के रहने वाले था. वह दुबई में लगभग ढाई साल से काम कर रहा था. वो शादी-शुदा था. उसकी पत्नी का नाम प्रमिला है और दो बेटियां हैं. वह जल्द ही भारत लौटने की योजना बना रहे थे. दूसरे मृतक का नाम श्रीनिवास था, जो तेलंगाना के निजामाबाद जिले में रहता था.
कैसे हुआ हमला?
पुलिस जांच के अनुसार काम के दौरान किसी बात पर पाकिस्तानी नागरिक से बहस हो गई. यह बहस जल्द ही उग्र हो गई और हमलावर ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया. पाकिस्तानी शख्स ने प्रेम सागर को बार-बार चाकू मारा गया, जबकि वह बार-बार ये कहता रहा कि उसकी दो बेटियां हैं और वो उसे छोड़ दे. इसके बावजूद हमलावर नहीं रुका और उसे मौत के घाट उतार दिया. हमले में दो अन्य भारतीय मजदूर भी घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
परिवार का आरोप: धर्म और राष्ट्रीयता बनी हत्या की वजह
प्रेम सागर के भाई संदीप का आरोप है कि यह हत्या धर्म और राष्ट्रीयता के आधार पर की गई. उन्होंने कहा कि हमला सुनियोजित था और केवल इस कारण हुआ दोनों भारत से थे और हिंदू थे. यह एक सामान्य झगड़ा नहीं, बल्कि एक सांप्रदायिक हत्याकांड था, जिसकी जांच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए.
न्याय की गुहार
घटना के बाद तेलंगाना के दोनों परिवार गहरे शोक और सदमे में हैं. प्रेम सागर के परिवार ने भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से आग्रह किया है कि पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि सरकार हस्तक्षेप करे और दुबई प्रशासन से इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने को कहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















