बकरीद पर फूट-फूटकर रोया पाकिस्तानी बच्चा! आंखों में आंसू भरकर बोला- 'मेरे बकरे को...', वीडियो वायरल
बकरीद 2025 पर पाकिस्तान के एक मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपने पहले बकरे की कुर्बानी पर फूट-फूटकर रोता नजर आया.

Pakistan Viral Video: बकरीद, जिसे ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है. ये मुसलमानों का एक बेहद ही महत्वपूर्ण पर्व है. इस दौरान समुदाय के लोग जानवरों की कुर्बानी देते हैं. इस साल ये पर्व 7 जून को मनाया गया. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी बच्चा बकरे के काटे जाने पर फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा है. मासूम बच्चा बार-बार अपने परिवार वालों को कहता हुआ नजर आ रहा है कि मेरा पहला बकरा काट दिया. इस पर परिवार वालों ने कहा कि हम लोगों ने आपसे पहले ही कहा था कि बकरे को अल्लाह के पास जाना था इसलिए उसे काटा है. वह आपके बारे में अल्लाह को अच्छी-अच्छी बातें बताएगा. इसके बाद अल्लाह आपको गिफ्ट देंगे.
परिवार वालों के लाख समझाने के बावजूद छोटा बच्चा लगातार रोए जा रहा था और कह रहा था कि मेरे बकरे को छुरी से काट दिया, जिसकी वजह से वह मर गया. इस दौरान वह छुरी चलाने की नकल भी करता है और आंसूओं को पोछते हुए काफी रोता है. ऐसा देखकर परिवार वालों को काफी अफसोस हो रहा था. हालांकि, बच्चा किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था और लगातार एक ही बात की रट लगाए हुए था कि मेरा बकरा को काट दिया गया. इस घटना से जुड़े वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पाकिस्तान अनटोल्ड ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक 68 हजार बार देखा जा चुका है. वहीं 4 हजार के लगभग लाइक्स मिल चुके हैं.
Animals in blood. Kids in tears.
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) June 7, 2025
This God can't be real.pic.twitter.com/I9a9iiZhV1
मोरक्को में कुर्बानी पर लगी रोक
हाल ही में बकरीद के मौके पर पाकिस्तानी हुकूमत ने वहां रहने वाले अहमदिया मुसलमानों को कुर्बानी देने पर रोक लगा दिया था. उन्होंने ऐलान किया था कि कोई भी आदमी अगर कुर्बानी करता हुआ पाया गया तो उसे 5 लाख का जुर्माना देना पड़ेगा. इसके लिए उन्होंने हर अहमदिया मुसलमानों के घर-घर जाकर चेकिंग और ये देखने की कोशिश की कि कहीं किसी अहमदिया के यहां जानवर है या नहीं. इसके अलावा मुस्लिम देश मोरक्को में भी भेड़ की कुर्बानी पर रोक लगा दिया गया था. इसकी वजह सूखा था, जो बीते 6 सालों से मोरक्को के लोग झेल रहे हैं. इस मौके पर किंग मोहम्मद VI ने दो भेड़ों कुर्बानी दी. इनमें एक कुर्बानी उनके खुद के लिए थी. वहीं दूसरे भेड़ की कुर्बानी सारे देश की ओर से थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























