'100 से ज्यादा पाकिस्तानी मार दिए और 150 अभी भी कब्जे में', जाफर एक्सप्रेस हाईजैक पर BLA का दावा
Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि बंधकों को बचाने के लिए दिन भर चलाया गया ऑपरेशन खत्म हो चुका है.

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बीएलए ने बीते दिन मंगलवार (11 मार्च, 2025) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इसको लेकर पाकिस्तान के अधिकारियों ने बुधवार (12 मार्च, 2025) को कहा कि ट्रेन पर हुआ हमला खत्म हो चुका है. पूरे दिन चले बचाव अभियान के बाद सभी लड़ाके मारे गए हैं, हालांकि इस हमले में कुछ बंधक भी मारे गए हैं.
वहीं, बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया है कि 100 से ज्यादा पाकिस्तानी कर्मचारी मारे गए हैं और 150 बंधक अभी भी उनके कब्जे में हैं. ग्रुप ने कहा, "आज दुश्मन सेना ने भारी तोपखाने और अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया और इसकी वजह से झड़पें हुईं. पाकिस्तान की लगातार आक्रामकता के सीधे जवाब में, बीएलए ने पिछले एक घंटे में 50 और बंदियों को मार डाला है."
पाकिस्तानी मीडिया में क्या कहा जा रहा?
मामले पर पाकिस्तान मीडिया का दावा है सभी लड़ाकों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. डॉन न्यूज ने सेना से हवाले से खबर चलाई जिसमें दावा किया गया कि ट्रेन में सभी बीएलए का लड़ाके मारे गए. बंधकों को निकालने का काम किया जा रहा है. बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने प्रांतीय विधानसभा को संबोधित करते हुए संकेत दिया कि कुछ बंधकों की हत्या की गई है. उन्होंने कहा, "हम लोग भी शहीद हुए हैं, लेकिन हम बाद में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे."
बीएलए ने फिर रखी लड़ाकों को रिहा करने की मांग
बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलोच ने कहा कि अगर अधिकारी जेल में बंद लड़ाकों को रिहा करने पर सहमत हो जाएं तो ग्रुप यात्रियों को रिहा करने के लिए तैयार है. इस संगठन को केंद्र सरकार और अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है. फिलहाल पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. पहले भी इस तरह के अल्टीमेटम को खारिज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘आतंकियों को जहन्नुम भेजा जा चुका है’, जाफर एक्सप्रेस हाईजैक को लेकर बोले पाक पीएम शहबाज शरीफ
Source: IOCL