Imran khan News: जेल में बंद इमरान खान को झटका! ऑक्सफोर्ड चांसलर बनने का सपना हुआ चकनाचूर, रेस में भारतीय मूल के तीन लोग शामिल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता इमरान खान को करारा झटका लगा है. मामला ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में चांसलर पद से जुडा हुआ है.
PTI Leader Imran khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता इमरान खान को एक और झटका लगा है. उन्हें ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने चांसलर पद की दौड़ से बाहर कर दिया है. यूनिवर्सिटी ने आगामी चांसलर चुनाव के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें इमरान खान का नाम नहीं है. इससे पहले इमरान खान ने जेल से ही इस पद के लिए आवेदन कर सभी को चौंका दिया था.
हालांकि, भारत के लिए यह एक खुशी की बात है कि इस बार चांसलर पद की रेस में तीन भारतीय नाम शामिल हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में भारतीय मूल के अंकुर शिव भंडारी, प्रोफेसर निरपाल सिंह पॉल बंघाल, और प्रतीक तरवडी का नाम शामिल है. इमरान खान के नाम को अयोग्य ठहराए जाने के कारण का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन कई विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान में उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों के कारण उन्हें पद के लिए अयोग्य माना गया होगा.
It’s extremely unfortunate that Oxford University has excluded Imran Khan’s name from the Oxford Chancellor Election. My lawyers have written to the university asking for their reasons. We had taken several lawyers & barristers opinion prior to his application. This is a loss for…
— Sayed Z Bukhari (@sayedzbukhari) October 16, 2024
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आवेदन प्रक्रिया में किया बदलाव
इसके अलावा कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व नेता लॉर्ड विलियम हेग और पूर्व लेबर नेता लॉर्ड पीटर मैंडेलसन चांसलर की रेस में शामिल वरिष्ठ राजनेताओं में शामिल हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि पहली बार खुले आवेदन आमंत्रित गिए गए थे और चांसलर चुनाव समिति ने नियमों के अनुसार सभी आवेदनों की समीक्षा की.
वोटिंग 28 अक्टूबर से शुरू होगी
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद के लिए पहले दौर की वोटिंग 28 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 नवंबर को नए चांसलर की घोषणा की जाएगी. हालांकि, इस बीच 4 नवंबर और 18 नवंबर को भी वोटिंग प्रक्रिया को आवेदकों के अनुसार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: India-Canada Row: कनाडा में हिंदुओं पर मंडरा रहा खतरा! भारतीय मूल के सांसद का बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा