Team India की हार पर पाक पीएम ने कसा तंज, तो भारतीय फैंस ने याद दिलाए बाबर आजम की टीम के आंकड़े
Shahwaz Sharif Tweet: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीम इंडिया की हार पर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने रविवार को होने वाले विश्व कप फाइनल के बारे में जिक्र किया है.

T-20 World Cup: विश्वकप के दूसरे सेफीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बुरी तरह से पटखनी दी. टीम इंडिया की इस हार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर निशाना साधा है. इस विश्व कप के फाइनल में अब पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी. पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने से गदगद शबाज ने ट्वीट किया है और टीम इंडिया की हार जिक्र किया है. इस पर भारतीय फैन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
शहबाज ने उस रविवार वाले दिन का भी जिक्र किया है जब इंग्लैंड और पाकिस्तान का फाइनल होगा. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के सेमीफाइनल वाले मुकाबले का स्कोर और इंग्लैंड के स्कोर का भी जिक्र किया है जिसमें दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया है. अब फाइनल मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार, 13 नवंबर को खेला जाएगा.
So, this Sunday, it’s:
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 10, 2022
152/0 vs 170/0
🇵🇰 🇬🇧 #T20WorldCup
क्या कहा शहबाज शरीफ ने?
जानकारी के लिए बता दें कि शहबाज शरीफ इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं. वो वहां पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने भाई नवाज शरीफ से मिलने के लिए लंदन पहुंचे हैं. लंदन में बैठकर उन्होंने ट्वीट किया कि तो, इस रविवार 152/0 और 170/0 यानि कि पाकिस्तान और इंग्लैड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला होगा. उनके इस ट्वीट पर भारतीय फैंस ने ट्रोल करते हुए बाबर आजम की टीम के आंकड़े याद दिला दिए. यूजर्स ने पाकिस्तान पीएम को जवाब देते हुए लिखा कि आप किसको सपोर्ट करेंगे पाकिस्तान को या इंग्लैंड को क्योंकि आपका पैसा तो इंग्लैंड में ही लगा हुआ है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि आप पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर हैं या प्राइम कॉमेडियन? तो वहीं एक यूजर ने पाकिस्तान को साल 1971 की लड़ाई भी याद दिला दी और कहा कि आपका स्कोर 93000/0 था. ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारतीय यूजर्स ने उनके इस ट्वीट पर ट्रोल किया हो. पाकिस्तान के लोगों ने भी उनको ट्रोल किया है.
He is not a prime minister he is joker he is a crime minister
— S Zaman Tanoli (@ShaukatZaman) November 10, 2022
लंदन भाई नवाज से मिलने पहुंचे शहबाज
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ से लंदन में मुलाकात की है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच इस महीने के अंत में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति पर चर्चा हुई. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार शहबाज ने मिस्र में कॉप 27 (COP27) जलवायु सम्मेलन से ब्रिटिश राजधानी पहुंचे और लंदन में अपने बड़े भाई नवाज के पास निजी विमान से निजी यात्रा पर गए.
ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह हराकर फाइनल में बनाई जगह, एडिलेड में 10 विकेट से दर्ज की जीत
Source: IOCL






















