Pakistan: पाकिस्तान में MBBS डॉक्टर दिल के हाथों हुई मजबूर, पहले सफाई कर्मचारी से किया इजहार-ए मोहब्बत और फिर शादी
पाकिस्तान के एक जोड़े की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यहां एक एमबीबीएस डॉक्टर को सफाई कर्मचारी से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया.
Pakistan: कहते हैं मोहब्बत में ना जात-बिरादरी और ना ही ओहदा देखा जाता है. इश्क वो चीज है जो कभी भी किसी से भी हो सकती है. पाकिस्तान के एक कपल ने इस पंक्तियों को हकीकत में भी तब्दील कर दिया है. इस कपल की कहानी भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि यहां एक एमबीबीएस महिला डॉक्टर एक सफाई कर्मचारी और चाय बनाने वाले से दिल लगा बैठी. फिर क्या था दोनों ने एक दूसरे का साथ ताउम्र निभाने की कसम खाते हुए शादी कर ली. खास बात ये है कि महिला डॉक्टर किश्वर साहिबा ने ही पहल करते हुए सफाई कर्मचारी से अपने इश्क जाहिर किया था.
‘मेरा पाकिस्तान’ यूट्यूब चैनल पर इस जोड़े की प्रेम कहानी को लेकर हारिश भट्टी ने बात की थी. ये जोड़ा पाकिस्तान के ओकारा तहसील के दीपालपुर का रहने वाला है. महिला डॉक्टर और उनके शौहर अक्सर यूट्यूब पर भी अपने डेली लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं.
शहजाद की पर्सनलटी पर फिदा हो गई थीं महिला डॉक्टर
एमबीबीएस डॉक्टर किश्वर बताती है कि वह शहजाद की पर्सनलटी पर फिदा हो गई थीं. वह कहती हैं कि शहजाद को देखकर बिल्कुल नहीं लगता था कि वह सफाई कर्मचारी या चाय बनाने वाले हैं. किश्वर बताती हैं कि शहजाद की सादगी ने उन्हें काफी प्रभावित किया और वह उन्हें दिल दे बैठीं. वह शहजाद के लिए इस कदर दीवानी हो गईं कि उन्होंने मां-पिता को बताए बिना ही प्रपोज भी कर दिया. किश्वर कहती है कि शहजाद के साथ पूरी लाइफ बिताने का फैसला उन्होंने एक ही दिन में ले लिया था.
प्रपोज की बात सुनकर शहजाद को आ गया था बुखार
वहीं शहजाद कहते हैं कि एक डॉक्टर होने के बावजूद उन्होंने मुझे प्रपोज किया, ये सब नसीब की बात है. अपनी प्रेम कहानी को लेकर शहजाद कहते हैं कि वह उनकी ड्यूटी तीन डॉक्टरों के कमरों में लगी थी. वह वहां अक्सर सफाई करने और चाय देने जाया करते थे. इसी बीच किश्वर ने उनसे उनका नंबर मांग लिया और कहा कि आपको जरूरत पड़ने पर कॉल करके बुला लिया करूंगी. ये सुनकर शहजाद ने डॉक्टर किश्वर को अपना नंबर दे दिया था. इसके बाद एक दिन शहजाद के व्हाट्सएप के स्टेट्स को भी किश्वर ने लाइक किया था. उसी दिन किश्वर ने शहजाद को बुलाकर अपने दिल की बात बयां कर दी. एमबीबीएस डॉक्टर किश्वर ने जब प्रपोज किया तो एक बार को शहजाद को विश्वास नहीं हुआ. उसे लगा कि वह मजाक कर रही हैं. और फिर वह कुछ दिन तक अस्पताल भी नहीं गए. शहजाद वीडियो में बातते हैं कि प्रपोज की बात सुनकर उन्हें बुखार आ गया था. लेकिन वह बाद में किश्वर से मिलने पहुंचे थे.
क्लीनिक खोलने की प्लानिंग कर रहा है जोड़ा
शहजाद बताते हैं कि निकाह के बाद किश्वर ने अस्पताल छोड़ दिया था. इसकी वजह ये थी कि किश्वर को उनकी सहेलिया ताने देती थीं. वहीं अब ये जोड़ा क्लीनिक खोलने की प्लानिंग कर रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर इनकी प्रेम कहानी लोगों को काफी मजेदार लग रही है.
ये भी पढ़ें
पुर्तगाल में 19 साल की लड़की ने दो जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, दोनों के पिता अलग, जानें कैसे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























