'तालिबान खान' की जीत से खुश हुए आतंकी, लश्कर ने दी इमरान खान को पीएम बनने की बधाई
पीटीआई प्रधानमंत्री पद के लिए अपने प्रमुख इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने बधाई दी है. जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के चीफ महबूद शाह ने कहा है कि हम इमरान खान और उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को आम चुनावों में शानदार जीत के लिए बधाई देते हैं. उन्होंने कहा है कि शपथ ग्रहण से पहले इरफान खान ने कश्मीरियों के बारे में बात करके हमारे दिल में खास जगह बनाई है.
महमूद शाह ने कहा है जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को मुख्य रूप से उठाते हुए कश्मीरियों को इमरान खान में एक सच्चे पाकिस्तानी की आशा दिखाई देती है. हमें उम्मीद है कि इमरान खान भारतीय षड्यंत्र के शिकार नहीं होंगे. महमूद शाह ने आगे कहा, ‘’ मीडिया किसी भी मुद्दे को लाइटलाइट में ला सकता है, हमें उम्मीद है कि पाकिस्तानी मीडिया के लिए भारतीय अत्याचारों का पर्दाफाश करने के लिए एक प्रमुख नीति तैयार की जाएगी. जम्मू कश्मीर के लोग पाकिस्तान को दूसरी मदीना के रूप में देखते हैं.’’
पीटीआई ने सरकार बनाने के लिए एमक्यूएम-पी से मांगा समर्थन
इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने संघीय सरकार के गठन के लिए एमक्यूएम-पी का समर्थन मांगा है.‘डॉन’ के मुताबिक पार्टी के नेता जहांगीर तरीन कल शाम इस्लामाबाद से कराची आए और पूर्व प्रतिद्वंद्वी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान को पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने का आमंत्रण दिया.
एमक्यूएम-पी को 2013 में नेशनल एसेंबली की 24 सीटें मिली थी जबकि इस बार छह सीटें मिली है. पार्टी ने कराची में चार सीट और हैदराबाद में दो सीटों पर जीत हासिल की है. पीटीआई 116 सीटों के साथ अपनी बदौलत सरकार नहीं बना सकती और संसद के निचले सदन में सामान्य बहुमत नहीं होने के कारण राष्ट्रीय राजनीति में एमक्यूएम-पी महत्वपूर्ण भूमिका में आ गयी है. इमरान के शपथ-ग्रहण में पीएम मोदी को आमंत्रित करने पर विचार कर रही पीटीआईपीटीआई प्रधानमंत्री पद के लिए अपने प्रमुख इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है. पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पीटीआई के एक नेता ने चुनावों में जीत पर इमरान को बधाई देने के लिए मोदी की तरफ से किए गए फोन को स्वागतयोग्य संकेत करार दिया ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नया अध्याय शुरू किया जा सके.
इमरान 11 अगस्त को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथइमरान खान ने कहा है कि वह 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, इस्लामाबाद के खैबर पख्तूनख्वा से नवनिर्वाचित सदस्यों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नामांकन से संबंधित फैसला जल्द ही लिया जाएगा और यह लोगों के सर्वोत्तम हित में होगा.
यह भी पढ़ें-
NRC विवाद: असम में खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, राज्यसभा में गृहमंत्री दूर करेंगे कंफ्यूजन
असम में NRC पर विवाद के बीच बिहार, बंगाल और दिल्ली में घुसपैठियों की पहचान की मांग
यूपी में भारी बारिश से हाहाकार, अभी तक 92 की मौत, नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर
महाराष्ट्र: मराठा आंदोलनकारियों का 'जेल भरो आंदोलन' आज से, दोपहर 1 बजे मुंबई से शुरुआत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























