Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में सुबह-सुबह भयंकर भूकंप, जानिए कितनी रही तीव्रता, कैसे हैं हालात
Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई.

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में आज (28 फरवरी) सुबह 05.14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई. पाकिस्तान से पहले नेपाल में भी आज सुबह धरती कांपी थी. नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.1 थी. भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आज से 12 दिन पहले 16 फरवरी 2025 को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र रावलपिंडी के पास था.
पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटकों की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की खबरें सामने नहीं आई है. इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है. भूकंप का केंद्र धरती के 10 किमी नीचे था.
An earthquake with a magnitude of 4.5 on the Richter Scale hit Pakistan at 05.14 IST today.
— ANI (@ANI) February 28, 2025
(Source - National Center for Seismology) pic.twitter.com/96rhnMow91
पाकिस्तान में आए भूकंप
पाकिस्तान में आए भूकंप ने एक बार फिर से हिमालयी क्षेत्र और आसपास के इलाकों की भूकंपीय संवेदनशीलता को उजागर किया है. टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियों से होने वाले भूकंप प्राकृतिक आपदाएं हैं, जिनसे निपटने के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है.
नेपाल में रातों-रात डोल गई धरती
नेपाल में शुक्रवार तड़के 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी वजह से तेज कंपन पैदा हुई. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने पुष्टि की कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 65 किमी पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंड में था. भूकंप स्थानीय समयानुसार देर रात 2:51 बजे आया, जिससे नेपाल के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में दहशत फैल गई.
नेपाल में भूकंप का भयानक इतिहास
नेपाल में साल 2015 में 25 अप्रैल को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप में करीब 9,000 लोगों की मौत हो गई थी. यह भूकंप काठमांडू से करीब 76 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित गोरखा ज़िले में आया था. इस भूकंप के बाद कई झटके महसूस किए गए.
ये भी पढ़ें: Earthquake in Nepal: नेपाल में 6.1 तीव्रता का भयंकर भूकंप, पटना तक हिली धरती, जानिए ताजा हालात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















