Earthquake in Nepal: नेपाल में 6.1 तीव्रता का भयंकर भूकंप, पटना तक हिली धरती, जानिए ताजा हालात
Earthquake in Nepal: शुक्रवार सुबह नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके पूरे हिमालय क्षेत्र में महसूस किए गए.

Earthquake in Nepal: शुक्रवार सुबह नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके पूरे हिमालय क्षेत्र में महसूस किए गए. भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए. पहली बार काठमांडु के पास तो दूसरी बार भूकंप बिहार बॉर्डर के पास आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल ही था. इस भूकंप में अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप नेपाल के सिंधुपालचोक जिले के भैरव कुंडा के आसपास सुबह करीब 2.35 बजे आया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी, जबकि भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 5.5 आंकी.
माना जाता है शक्तिशाली भूकंप
6.1 तीव्रता का भूकंप शक्तिशाली माना जाता है और इससे काफी क्षति हो सकती है. इस दौरान इमारतों में भी दरार पड़ सकती है. वहीं, जान-माल का भी भारी नुकसान हो सकता है.
नेपाल में आज 02:36 बजे रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
(सोर्स - नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) pic.twitter.com/bp6HdyzDul
नेपाल के एक वरिष्ठ अधिकारी गणेश नेपाली ने रॉयटर्स को बताया , "इससे हमारी नींद बुरी तरह से टूट गई. हम घर से बाहर निकल आए. लोग अब अपने घरों को लौट चुके हैं. हमें अभी तक किसी नुकसान या चोट की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है."
शेयर हुए सोशल मीडिया पर वीडियो
वहीं, लोगों ने पटना में भूकंप के कारण इमारतों और छत के पंखों के हिलते हुए वीडियो ऑनलाइन शेयर किए. एक एक्स यूजर ने बताया कि भूकंप के झटके लगभग 35 सेकंड तक रहे. एक दूसरे यूजर निखिल सिंह ने लिखा, 'बिहार के पटना में तीव्र भूकंप महसूस किए गए. सब कुछ हिल रहा था, लेकिन अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है.'
#Earthquake jolts #Patna at 2:37 am pic.twitter.com/6EpPy473ZN
— K Sarvottam (@k_sarvottam21) February 27, 2025
इंडोनेशिया में भी आया था भूकंप
इंडोनेशिया में 26 फरवरी की सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. यह भूकंप उत्तरी सुलावेसी प्रांत के पास समुद्र में आया जिसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर (6.2 मील) थी.
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 6:55 बजे स्थानीय समय (2255 जीएमटी) आया. देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की आशंका से इनकार किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















