Balochistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कोयला खदान के मजदूरों पर बम से हमला, 10 की मौत
हरनाई के शाहराग कोयला खदान क्षेत्र में एक शक्तिशाली विस्फोट में 10 कोयला खदान में काम करने वालों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए.

Pakistan Balochistan Blast: बलूचिस्तान के हरनाई जिले में शुक्रवार (14 फरवरी) को हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में 10 कोयला खदान में काम करने वालों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ जब मजदूर शाहराग के कोयला खदान क्षेत्र की ओर जा रहे थे.
घटना हरनाई के शाहराग इलाके में हुई, जहां पीड़ित खदान मेंं काम करने वाले मजदूर काम के लिए जा रहे थे. हरनाई के उपायुक्त ने बताया कि घायलों को शाहराग के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया गया है, जबकि मृतकों के शवों को भी वहां भेजा गया है. विस्फोट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और इस घटना की जांच की जा रही है.
The explosion was caused by a Claymore mine, originally intended for an army vehicle. A civilian mini-truck carrying coal mine laborers hit the explosive device, resulting in the losses of life and injuries.
— War analyst (@War_Analysts) February 14, 2025
Initial investigations suggest that Balochistan Liberation Army (BLA)… https://t.co/cRGGeWW7tc pic.twitter.com/nJGvwmQEYj
बलूचिस्तान में सुरक्षा की स्थिति
बलूचिस्तान में यह कोई पहली घटना नहीं है. हाल के दिनों में वहां हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं. आज ही के दिन बन्नू में भी एक सुरक्षा काफिले के पास हुए विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. यह विस्फोट मंगल मेला क्षेत्र के पास डोमेल पुलिस स्टेशन के निकट हुआ, जब अज्ञात उग्रवादियों ने सड़क किनारे बम प्लांट किए थे. सुरक्षा बलों ने घटना के तुरंत बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया, लेकिन अब तक किसी उग्रवादी को पकड़ा नहीं जा सका है.
यात्री बस पर हमला
एक अन्य घटना में खुजदार से रावलपिंडी जा रही एक यात्री बस पर एम-8 राजमार्ग पर खोरी के पास बम धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. जिला अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट सड़क किनारे खड़ी एक ऑल्टो कार में लगाए गए विस्फोटक के कारण हुआ था. अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट का मकसद क्या था और इस मामले की जांच की जा रही है.
बलूचिस्तान में लगातार हो रहे विस्फोट
बलूचिस्तान में लगातार हो रहे इन विस्फोटों और हिंसक घटनाओं ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोयला खदानों में काम करने वालों पर हुए इस हमले ने न केवल स्थानीय निवासियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक हालात पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है. सुरक्षा बलों की तरफ से आतंकवादियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, लेकिन बलूचिस्तान में बढ़ती हिंसा के चलते सुरक्षा स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Visit US: पीएम मोदी से क्या सीखना चाहते हैं ट्रंप? ये 7 बातें कहकर भारतीय प्रधानमंत्री के हो गए फैन
Source: IOCL






















