Operation Sindoor: 'आसिम मुनीर के अंहकार के लिए खून बहा रहा पाकिस्तान', इमरान खान के करीबियों का पाक आर्मी चीफ पर फूटा गुस्सा
भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 8 पाकिस्तानियों के लिए कुछ लोगों ने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है. सूत्रों के अनुसार पूर्व पाक पीएम इमरान खान के कई करीबी हमले को लेकर आसिम मुनीर पर बहुत गुस्सा हैं. उनका कहना है कि आसिम मुनीर के अहंकार और निजी महत्वकांक्षाओं की वजह से पाकिस्तान खून बहा रहा है.
भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, जिसमें 8 लोगों के मारे जाने और 33 के जख्मी होने की खबर है. पिछले महीने पहलगाम में हुए आंतकी हमले के जवाब में भारत ने ये कार्रवाई की है, जिसमें 26 मासूमों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ उन्हीं इलाकों को निशाना बनाया गया है, जहां पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह दी हुई थी.
इमरान खान के करीबी सूत्रों का कहना है कि पाक आर्मी चीफ की जिद और अहंकार की वजह से भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते खराब हुए और इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर किया. भारत ने पहलगाम में मारे गए मासूमों का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में और बाहर से ट्रेनिंग लेकर आए आतंकियों पर ये हमला किया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश में आतंकी ढांचा सैन्य नेतृत्व की ओर से चलाया जा रहा अभियान है.
इससे पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने भारत के साथ तनाव पर पाक सरकार की किसी भी प्रमुख मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया था. पार्टी ने कहा था कि चूंकि ये सिर्फ एक सरकारी ब्रीफिंग है और इसमें राष्ट्रीय सहमति बनाने का कोई प्रयास नजर नहीं आ रहा है और न ही इसमें देश के प्रमुख नेता इमरान खान को शामिल किया जा रहा है. पार्टी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस ब्रीफिंग में पीटीआई को शामिल होने की जरूरत नहीं है.
सूत्रों का कहना है कि आसिम मुनीर पाक आर्मी चीफ बनने के बाद शुरुआती दौरे में शांत थे, लेकिन जब देश में अशांति के माहौल और इमरान खान और पीटीआई के प्रति बढ़ते समर्थन को रोकने में वह असफल हो गए तो उन्होंने टकराव का रुख अपना लिया. उन्होंने कश्मीर और टू नेशन थ्योरी पर आसिम मुनीर के बयान को लेकर कहा कि ये उनके विभाजनकारी एजेंडे को दर्शाता है. पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले ही आसिम मुनीर ने एक संबोधन में कश्मीर को पाकिस्तान के गले नस बताया था और हिंदुओं को लेकर भी बयान दिया था.
यह भी पढ़ें:-
भारत ने लिया पहलगाम का बदला, पाकिस्तान में मची तबाही, आधी रात को रोते हुए बोले शहबाज शरीफ, 'चालाक दुश्मन ने...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















