Tahawwur Rana Extradition: भारत आने वाला है 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, NIA टीम इस तारीख को जाएगी अमेरिका
Tahawwur Rana Extradition: NIA की चार सदस्यीय टीम तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए जल्द ही अमेरिका रवाना होगी.

Tahawwur Rana Extradition: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजंसी (NIA) की एक टीम जल्द ही 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका जाएगी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एक ओर जहां NIA ने गृह मंत्रालय को अमेरिका जाने वाले अफसरों की लिस्ट सौंप दी है, वहीं दूसरी ओर भारत का विदेश मंत्रालय इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो संभवतः 30 जनवरी को ही NIA की चार सदस्यीय टीम तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अमेरिका रवाना होगी. अखबार ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह भी बताया है कि इस चार सदस्यीय टीम में आईजी और डीआईजी रैंक के दो सीनियर ऑफिसर और दो जूनियर ऑफिसर होंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि NIA ने अपनी टीम की जानकारी गृह मंत्रालय को सौंप दी है और अब गृह और विदेश मंत्रालय राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ अंतिम दौर की बातचीत कर रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी तहव्वुर राणा के लिए उच्च सुरक्षा वाला जेल वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुला प्रत्यर्पण का रास्ता
21 जनवरी को अमेरिकी सु्प्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें राणा ने अपने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील की थी. कोर्ट के फैसले के बाद से राणा का प्रत्यर्पण होना तय हो गया था. बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. मुंबई में हुए 26/11 हमले में वह भी साजिशकर्ता था. मुंबई हमले के लिेए रैकी करने वाला डेविड हेडली, तहव्वुर राणा का ही सहयोगी था. हेडली को बाद में अमेरिका से गिरफ्तार किया गया था. हेडली से पूछताछ के दौरान ही तहव्वुर राणा के मुंबई हमले में शामिल होने का खुलासा हुआ था. इसके बाद अमेरिकी जांच एजंसियों को भी राणा के मुंबई हमले में शामिल होने के पर्याप्त सबूत मिले थे.
यह भी पढ़ें...
Source: IOCL





















