Pakistan: आर्मी ने दिए नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी के संकेत, क्या इमरान की कुर्सी अब जाने वाली है?
Pakistan: पूर्व PM नवाज शरीफ की लंदन से पाकिस्तान वापसी होने वाली है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना इमरान खान से नाराज हो चुकी है कि अब उसने पीएम की कुर्सी से इमरान खान को हटाने का मन बना लिया है.

Pakistan: ऐसी चर्चा हो रही है कि पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कहा जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वापसी होने वाली है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना इमरान खान से इतनी नाराज हो चुकी है कि अब उसने प्रधानमंत्री की कुर्सी से इमरान खान को हटाने का मन बना लिया है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा ये भी जा रहा है कि फिलहाल लंदन में रह रहे नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के साथ उसने एक सीक्रेट डील कर ली है. पाकिस्तानी मीडिया में इस डील की बड़ी चर्चा हो रही है. इस डील के तहत इमरान खान आउट किया जाएगा और नवाज शरीफ को एंट्री दी जाएगी.
क्या इमरान खान की कुर्सी जाने वाली है?
पाकिस्तान में एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की वापसी के चर्चे शुरू हो गए हैं. खबर है कि हर मोर्च पर नाकाम हो चुके इमरान खान को हटाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सेना एक बार फिर नवाज शरीफ से बातचीत कर रही है. नवाज शरीफ नवंबर 2019 से ही लंदन में रह रहे हैं. नवाज को फौज के विरोध की वजह से कुर्सी गंवानी पड़ी थी. नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के केस चल रहे हैं. खबरों के मुताबिक नवाज शरीफ के मुल्क लौटने को लेकर पिछले 3 महीने से रणनीति बनाई जा रही है.
क्या फौज अब इमरान से तंग आ चुकी है?
खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी की फौज अब इमरान खान से तंग आ चुकी है. पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) तब्दीली के नाम पर इमरान खान को सत्ता में लाई थी लेकिन वो पूरी तरह देश में नीतियों को लागू करने में नाकाम रहे. मुल्क में उनके खिलाफ नफरत पैदा हो चुकी है. इमरान की कारगुजारियों की वजह से फौज की भी फजीहत हो रही थी. दरअसल, पिछले दिनों इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के गढ़ खैबर-पख्तूनख्वा में स्थानीय निकायों के चुनाव हुए लेकिन उनकी पार्टी मेयर की एक भी सीट नहीं जीत सकी, इससे इमरान खान बुरी तरह झल्लाए हुए हैं. अब सेना ने नवाज शरीफ के साथ एक सीक्रेट डील की है.
नवाज शरीफ की वापसी की डील
रिपोर्ट्स है कि सेना के साथ डील के मुताबिक अगले साल नवाज शरीफ वापस पाकिस्तान आएंगे. नवाज शरीफ को कुछ महीने जेल में बिताने पड़ेंगे. उसके बाद फौज की दखल और अदालत मिलकर नवाज के खिलाफ केस को खत्म करेंगे. इसके बाद नवाज शरीफ की सत्ता में वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा. दुनिया के ज्यादातर मुल्कों में फौज चुनी हुई सरकार के हिसाब से काम करती है लेकिन पाकिस्तान में ठीक इसके उलट है यहां सेना और ISI सरकार बनाने और गिराने में काफी अहम रोल अदा करते हैं. बता दें कि पाकिस्तान की इमरान सरकार बढ़ती महंगाई, बढ़ते कर्ज और कथित कुशासन को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना कर रही है.
Source: IOCL





















