भूकंप से तबाह हुआ म्यांमार! मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार, 3400 से ज्यादा जख्मी, जानें 5 बड़े अपडेट
म्यांमार और थाईलैंड में आए इस विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं, लेकिन हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. राहत एजेंसियां मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं.

Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अब तक मृतकों की संख्या 1700 तक पहुंच गई है, जबकि पड़ोसी देश थाईलैंड में भी 17 लोगों की जान जा चुकी है. भूकंप से इमारतें ढह गई हैं, पुल गिर गए हैं और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
इस तबाही के बीच, म्यांमार की छाया राष्ट्रीय एकता सरकार (NUG) ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए एकतरफा आंशिक संघर्ष विराम की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, घायलों की संख्या 3,408 हो गई है, जबकि 139 लोग लापता हैं. अधिकारी चेतावनी दे रहे हैं कि सर्च और रेस्क्यू अभियान के साथ मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
भूकंप से जुड़े 5 अहम अपडेट
1. मांडले शहर सबसे ज्यादा प्रभावित
मांडले शहर में 1.7 मिलियन की आबादी पर भूकंप का गहरा असर पड़ा. यहां 6.7 तीव्रता के बाद के झटकों ने लोगों में दहशत फैला दी. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोग खुद भी राहत कार्य में जुटे हैं.
2. स्थानीय लोग मलबा हटाकर शव तलाश रहे
स्थानीय चाय की दुकान के मालिक विन ल्विन ने बताया कि उनके रेस्तरां के मलबे में 7 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक,वह ईंटें हटाकर शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं है कि कोई जीवित बचा होगा.
3. भारत ने राहत और बचाव सहायता भेजी
भारत ने म्यांमार को जरूरी आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण और बचाव दल भेजे हैं. राहत सामग्री लेकर 5 सैन्य विमान पहुंचे हैं, जिनमें 80 सदस्यीय राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम और एक सैन्य क्षेत्रीय अस्पताल शामिल है. इसके अलावा, INS सतपुरा और INS सावित्री से 40 टन मानवीय सहायता भेजी जा रही है.
4. संयुक्त राष्ट्र और राहत एजेंसियों की चिंता
संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि म्यांमार के पास पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं हैं. पहले से ही गृह युद्ध झेल रहे इस देश में 3.5 मिलियन लोग विस्थापित हैं और भुखमरी का खतरा बढ़ गया है. राहत एजेंसियों ने कहा कि इस स्तर की आपदा के लिए म्यांमार तैयार नहीं था.
5. थाईलैंड में भी तबाही, 17 की मौत
भूकंप ने बैंकॉक में निर्माणाधीन 30 मंजिला इमारत को गिरा दिया, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हुए. 83 लोग अभी भी लापता हैं, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है. बचाव दल ड्रोन, खोजी कुत्ते और खुदाई मशीनों की मदद से लोगों को बचाने का प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: भारत से सीख रहा अमेरिका, ट्रंप ने चुनाव सुधार को लेकर आदेश साइन करते हुए इंडिया का किया जिक्र
Source: IOCL























