अमेरिका: कोरोना काल में एक शख्स की चमकी किस्मत, एक दिन में दो बार लॉटरी जीतकर कमाई इतनी बड़ी रकम
कोरोना काल में एक अमेरिकी ने एक ही दिन में मिलियन डॉलर का विजेता बन बैठा.दरअसल उसने दो लॉटरी एक ही दिन में खरीदी थी जो दोनों ने उसके नाम की मुहर लगाई.

किस्मत का धनी कौन कब बन जाए कोई नहीं जानता. अमेरिका में जहां एक तरफ कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते हाहाकार मचा हुआ वहीं कोलोराडो में एक शख्स देखते-देखते मिलियन डॉलर का मालिक बन बैठा.
एक दिन में दो बार लॉटरी जीती
ज्यूबी नामी शख्स ने एक ही दिन में दो बार लॉटरी जीत कर दो मीलियन डॉलर की कमाई कर ली. उसका 25 मार्च को दो बार पावर बॉल जैकपॉट लगा. लॉटरी के दोनों टिकट उसने दो अलग-अलग जगहों से खरीदे थे. ज्यूबी ने एक टिकट सुबह के वक्त और एक टिकट शाम के वक्त लिया. दो दिन बाद जब उसके नाम की लॉटरी खुली तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. ज्यूबी एक दिन में करीब 16 करोड़ रुपये यानी दो मिलियन डॉलर की रकम का विजेता बन गया.
एक मिलियन डॉलर रकम का विजेता दि कोलोराडो लॉटरी ने दो चेक के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर उसकी जीत पर बधाई दी है. ज्यूबी ने अपना नंबर खुद से चुना था. उसकी दोनों लॉटरी के दोनों नंबर पॉवर पॉल और पांचों नंबर से मैच कर गए. इस तरह महामारी काल में ये शख्स अमीर बन गया. इजराइल और नीदरलैंड का दावा- कोविड19 से लड़ने वाली एंटीबॉडी बनाने में मिली सफलता एक दिन की राहत के बाद अमेरिका में फिर कोरोना की आफत, 24 घंटे में 2300 से ज्यादा की मौतColorado man wins two $1M lottery prizes with same numbers in one day https://t.co/gQQ8xFJBvb pic.twitter.com/BG5xhgUMQZ
— Priscilla Fordjour (@PriscillaFordj5) May 3, 2020
Source: IOCL





















