एक्सप्लोरर
अगवा इराकी महिला पत्रकार को एक हफ्ते बाद सही सलामत रिहा किया गया

बगदाद: पिछले सप्ताह बगदाद के अपने घर से अगवा की गयी एक इराकी पत्रकार को रिहा किए जाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस पत्रकार को पिछले सप्ताह बगदाद स्थित उसके घर से अगवा कर लिया गया था और अपहरणकर्ताओं ने उसे बीती रात रिहा किया. स्थानीय एनआरटी सटेलाईट टीवी स्टेशन से कल देर रात अपनी रिहाई के तुरंत बाद अफराह शाकी अल-कैसी ने कहा, ‘‘ईश्वर का धन्यवाद, मैं सलामत हूं.’’ उसने बिना विस्तृत जानकारी दिये बताया, ‘‘उन्होंने मेरे साथ अच्छा बर्ताव किया. उन्होंने मुझसे सिर्फ पूछताछ की और ईश्वर का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे दोषी नहीं पाया.’’
बंदूकधारियों ने गत सोमवार को पत्रकार का अपहरण करने से पहले उससे कहा कि वह सुरक्षा बलों के सदस्य हैं और उसके घर की तलाशी लेना चाहते हैं. वे उसका सोना, रुपया, फोन, लैपटॉप और कार ले गये. पत्रकार की बहन निबरास ने मीडिया को बताया कि इराकी सुरक्षा बलों ने पत्रकार के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया और उसने पूछताछ कर रहे हैं. बहन ने अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया. अब तक किसी भी गुट ने उसके अपहरण का जिम्मा नहीं लिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















