ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्र, इजरायल से चल युद्ध में अब तक क्या-क्या हुआ, पढ़ें टॉप अपडेट्स
Israel Attack on Iran: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए तेहरान से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ये सभी आर्मेनिया के जरिए निकले हैं.

Israel Attack on Iran: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए भारतीय छात्रों को तेहरान से सुरक्षित निकाल लिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी और सभी लोगों से तेहरान खाली करने देने के लिए कह दिया था. इस बीच एक अहम खबर यह भी है कि इजरायल ने ईरान की सेना के चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया है. ईरान-इजरायल के युद्ध को लेकर और भी कई बड़े अपडेट मिले हैं.
भारतीय दूतावास, तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को शहर से बाहर निकाल चुका है. इसके साथ ही जिनके पास खुद का ट्रांसपोर्ट है, उन्हें भी शहर से बाहर जाने की सलाह दी गई है. कुछ भारतीयों को आर्मेनिया के बॉर्डर से निकाला गया है. इसमें 110 भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. दूतावास हर संभव सहायता देने के लिए लोगों के साथ लगातार संपर्क में है.
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
भारत ने ईरान में अपने नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) से तनाव को देखते हुए तेहरान खाली करने को कहा है. इन लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने और दूतावास से संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है.
ईरान में भारतीय दूतावास ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "सभी भारतीय नागरिक और पीआईओ, जो अपने संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर निकल सकते हैं, उन्हें शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी जाती है. सभी भारतीय नागरिक, जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और कॉन्टैक्ट नंबर दें. कृपया +989010144557, +989128109115, +989128109109 पर संपर्क करें.
ईरान के अटैक से इजरायल को हुआ काफी नुकसान
पिछले पांच दिनों से इजराइल-ईरान के बीच संघर्ष जारी है. ईरान की ओर से इजरायल पर कई मिसाइलें दागी गई हैं, जिससे हाइफा और उत्तरी इजरायल के दर्जनों शहरों और समुदायों के साथ-साथ कब्जे वाले गोलान हाइट्स में एयर रेड साइरन बजने लगे हैं. ईरान ने एक साथ चार जगहों पर फिर अटैक किया है. इसमें हर्जलिया भी शामिल है. इससे इजरायल को काफी नुकसान हुआ है.
इजरायल ने ईरान के सीडीएस को किया ढेर
इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के सैन्य कमांडर और चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया है. शादमानी को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का करीबी माना जाता है.
Source: IOCL






















