ईरान के खिलाफ क्यों छेड़ी इजरायल ने जंग? सेना ने वीडियो शेयर किया खुलासा
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर ईरान को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हम तेहरान में अत्याचारियों को भारी कीमत चुकाने पर मजबूर करेंगे.

ईरान से चल रहे युद्ध के बीच इजरायल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार (20 जून, 2025) को एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि ईरान ने दक्षिणी इजरायल में बच्चों के एक सेंटर पर हमला किया है. 24 सेकंड के इस वीडियो में क्रेच जैसा दिख रहा है, जिसमें खिलौने बिखरे हुए हैं.
आईडीएफ की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में 3 सेकंड पर धूल और मलबा दिखाई देता है, जो उस समय का लग रहा है जब मिसाइल ने साइट पर हमला किया होगा. हालांकि, हमले के वीडियो में उस दौरान कोई भी बच्चा दिखाई नहीं दिया.
इजरायल की तरफ से शेयर किए वीडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चों का ये सेंटर दक्षिणी शहर बीर्शेबा के सोरोका अस्पताल से जुड़ा है या नहीं, जिसे गुरुवार को ईरान ने निशाना बनाया. ईरानी हमले के कारण अस्पताल के प्रवेश कक्ष और कई विभागों को भारी नुकसान पहुंचा, जिसमें सर्जिकल भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित नेत्र रोग विभाग भी शामिल है.
⭕️DISMANTLED: 3 Surface-to-Surface Missile Launchers
— Israel Defense Forces (@IDF) June 20, 2025
3 surface-to-surface missile launchers prepared to fire a barrage of missiles towards Israel were dismantled.
Additionally, a Remotely Piloted Aircraft identified a group of Iranian soldiers, including an IRGC base… pic.twitter.com/0TE7mb8slq
ईरानी हमले में दर्जनों लोग हुए घायल
विस्फोट के चलते अस्पताल की खिड़कियां टूट गईं और कांच बिखर गए. छतें भी ढह गई और चिकित्सा उपकरण नष्ट हो गए. अस्पताल के निदेशक ने कहा कि लोगों की जान बच गई क्योंकि परिसर का वह हिस्सा जिसे नुकसान पहुंचा था, उसे कुछ दिन पहले ही खाली करा लिया गया था. हालांकि हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं.
नेतन्याहू ने ईरान को ठहराया जिम्मेदार
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को घटनास्थल का दौरा किया और हमले के लिए सीधे तौर पर ईरान को जिम्मेदार ठहराया. नेतन्याहू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हम तेहरान में अत्याचारियों को भारी कीमत चुकाने पर मजबूर करेंगे."
ईरान के अधिकारियों ने क्या कहा ?
इस हमले को लेकर ईरानी अधिकारियों ने कहा कि हमारा टारगेट अस्पताल नहीं था, बल्कि पास में स्थित इजरायली कमांड पोस्ट और इंटेलिजेंस फैसिलिटी थी. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान में कहा, "इस ऑपरेशन में अस्पताल के पास शासन के कमांड और खुफिया केंद्र को अत्यधिक सटीक और निर्देशित मिसाइलों से निशाना बनाया गया."
ये भी पढ़ें:
मोदी सरकार के इस प्लान से बूंद-बूंद पानी को तरसता पाकिस्तान, लेकिन CM उमर अब्दुल्ला ने कर दिया खेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















