Iran-Israel War LIVE: इजरायल ने हमास के एक और कमांडर को किया ढेर, IDF ने फिलिस्तीन और लेबनान पर फिर बरसाए बम
Iran-Israel War Live Hezbollah News LIVE Updates: मिडिल ईस्ट में जारी भीषण युद्ध की लाइव कवरेज के लिए एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे हैं.

Background
Iran-Israel War Live Hezbollah News LIVE: इजरायल-हमास के बीच शुरू हुई जंग में हिजबुल्ला के बाद अब आधिकारिक रूप से ईरान भी कूद पड़ा है. ईरान ने हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से अटैक किया. हालांकि, इजरायली सेना ने अधिकतर मिसाइलों को आयरन डोम की मदद से नष्ट कर दिया था मगर ईरान का दावा है कि उसकी अधिकतर मिसाइलें लक्ष्य पर गिरीं.
सबसे रोचक बात है कि इजरायल और ईरान भले ही फिलहाल एक-दूसरे के खिलाफ हमले कर रहे हैं पर कभी दोनों बहुत अच्छी दोस्ते थे. दरअसल, ईरान और यहूदियों की दुश्मनी तो पुरानी है पर एक वक्त ऐसा भी आया था, जब दोनों देशों के बीच बहुत अच्छे संबंध स्थापित हो गए थे. साल 1953 में ईरान में मोहम्मद रजा शाह का राज स्थापित हुआ. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों ने भी नया मोड़ लिया. इसी के साथ ही ईरान और इजरायल के बीच आर्थिक, सैन्य व अन्य क्षेत्रों में आदान-प्रदान होने लगा.
इतना ही नहीं, ईरान से इजरायल को तेल दिया जाता था, जिसके बदले में ईरान को आधुनिक हथियार मिलते थे पर दोनों देशों के रिश्तों में गिरावट आई. साल था 1979, ईरान में इस्लामिक क्रांति की वजह से राजशाही का अंत हुआ और ईरान में सब कुछ बदल गया. इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान ने इजरायल से सारे संबंधों को तोड़ दिया और उनके बीच दुश्मनी पनपने लगी.
ईरान एक इस्लामिक देश बन गया और अयातुल्ला अली खामेनेई ईरान के सर्वोच्च नेता बन गए.इस्लामिक क्रांति का परिणाम यह हुआ कि ईरान में इस्लामी कानून (शरिया) लागू हो गया और ईरान ने अमेरिका तथा पश्चिमी देशों के साथ अपने संबंधों को सीमित कर दिया. यही नहीं, ईरान ने हमास का समर्थन करना भी शुरू कर दिया. यहीं से ही ईरान की उसकी दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हो गई. चार दशक से अधिक समय के बाद भी दोनों देशों के बीच संबंध दुरुस्त नहीं हो पाए हैं.
Iran-Israel War: संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत का बयान
कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत फ्रांसेस्का अल्बानीज का कहना है कि फिलिस्तीन और लेबनान प्रभावी रूप से ऐसे स्थान बन गए हैं जहां इजरायली सेना की नजर में कोई नागरिक नहीं है.
Iran-Israel War: हिजबुल्लाह के कमांड सेंटर को इजरायल ने किया तबाह
इजरायल सेना ने शनिवार को कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने रात भर दक्षिणी लेबनान की एक मस्जिद में हिजबुल्लाह के लड़ाकों पर हमला किया. पिछले साल इजरायल और आतंकवादियों के बीच झड़पों के बाद से यह पहला ऐसा हमला है. सेना ने एक बयान में कहा,आईडीएफ ने खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी पर हिजबुल्लाह के आतंकवादियों पर हमला किया, जो दक्षिणी लेबनान में सलाह घंडौर अस्पताल से सटे एक मस्जिद के अंदर स्थित एक कमांड सेंटर के भीतर काम कर रहे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















