जरा तमीज से... अली खामेनेई का मजाक उड़ाने पर भड़का ईरान, कहा- 'ट्रंप को...'
ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के करोड़ों सच्चे अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद करना चाहिए.

Iran on Trump’s Remarks on Khamenei: ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को भविष्य में हमले न करने की चेतावनी दी. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अयातुल्ला अली खामेनेई का मजाक उड़ाया था. इस पर ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वास्तव में ईरान के साथ कोई समझौता करना चाहते हैं तो उन्हें ईरान के सुप्रीम नेता के लिए अपमानजनक और अस्वीकार्य टिप्पणी करना बंद करना होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी को लेकर ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करोड़ों सच्चे अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद करना चाहिए.”
हम किसी को अपनी तकदीर का फैसला करने की इजाजत नहीं देंगे- अराघची
उन्होंने कहा, “ईरानी लोगों की जटिलता और दृढ़ता हमारे शानदार कालीनों में दिखती है, जो अनगिनत घंटों की मेहनत और धैर्य के बुन जाते हैं. लेकिन एक देश के तौर पर हमारी मूल भावना बेहद सामान्य और स्पष्ट है कि हम जानते हैं कि हमारी कीमत क्या है, हम अपनी आजादी को महत्व देते हैं और हम कभी किसी को अपने भाग्य का फैसला करने की अनुमति नहीं देंगे.”
ईरान-इजरायल के संघर्ष पर बोले ईरानी विदेश मंत्री
वहीं, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ईरान-इजरायल के सैन्य संघर्ष को लेकर भी एक बयान दिया है. अराघची ने कहा, “ईरान के महान और ताकतवर लोगों ने दुनिया को दिखा दिया कि इजरायली शासन के पास हमारे मिसाइलों से बचने के लिए अपने डैडी के पास भागने के अलावा कोई और दूसरा तरीका नहीं था.”
इस दौरान, ईरानी विदेशी मंत्री ने एक चेतावनी भी जारी की. उन्होंने कहा, ”अगर कोई गलतफहमी और बड़ी गलतियों की ओर लेकर जाती है तो ईरान अपनी असली क्षमता को दिखाने में किसी तरह का संकोच नहीं करेगा. वह क्षमता ईरान की ताकत को लेकर किसी भी गलतफहमी को निश्चित रूप से खत्म कर देगी.”
यह भी पढ़ेंः 'फिलिस्तीनियों, खाली कर दो गाजा वरना...', इजरायली सेना ने क्यों जारी की ये वॉर्निंग?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















