अमेरिका में हथियारबंद डकैतों ने भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या की

वॉशिंगटन: अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में दो नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने एक स्टोर में 26 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. याकिमा शहर के एएम पीएम गैस स्टेशन के स्टोर पर क्लर्क का काम करने वाले विक्रम जारयाल काउंटर पर बैठे थे तभी दो नकाबपोश लोग वहां पहुंचे और स्टोर को लूट लिया.
पुलिस ने बताया कि लिपिक ने उन्हें धन सौंप दिया लेकिन एक संदिग्ध ने उन पर गोली चला दी. जारयाल को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
एनबीसी राइट नाउ चैनल ने पुलिस के हवाले से बताया, ‘‘जारयाल ने अस्पताल में पहुंचे पुलिस को घटना के बारे में बताया लेकिन थोड़े देर बाद उनकी मौत हो गई.’’ जारयाल के बड़े भाई ने फोन पर बताया कि वह पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले थे और एक महीने पहले अमेरिका गए थे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी ‘‘मौत’’ पर दुख जताया. उनके भाई ने ट्विटर पर विदेश मंत्री को घटना की जानकारी देकर शव वापस लाने में मदद की गुहार लगाई थी.
My heartfelt condolences on your brother's tragic death. I am asking @IndianEmbassyUS to provide all help and assistance. https://t.co/e30cHGYEJE
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 7, 2017
सुषमा ने कहा, ‘‘आपके भाई की मौत पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं अमेरिका में भारतीय दूतावास को हरसंभव सहयोग के लिए कह रही हूं.’’ पुलिस मामले की जांच कर रही है और निगरानी कैमरे में कैद दो लोगों की तलाश कर रही है.
याकिमा थाना विभाग के माइक बासतीनेली ने कहा, ‘‘कोई कुछ जानता है. कोई इन लोगों को जानता है. फोटो में एक संदिग्ध का पहनावा स्पष्ट दिख रहा है.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















