क्या कोरोना वायरस से खुद का बचाव करने के लिए छुप गया है तानाशाह किम जोंग उन?
तमाम खबरों के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की ट्रेन दिखाई दी है.कयास लगाए जा रहे हैं कि किम जोंग उन कोरोना से खुद का बचाव करने के लिए कहीं छुप गया है.

नई दिल्ली: किम जोंग उन की हृदय संबंधी इलाज कि खबरों के बीच चीन ने एक मेडिकल टीम नॉर्थ कोरिया भेजी थी. इसको लेकर वॉशिंगटन स्थित प्रोजेक्ट, 38 नॉर्थ ने वॉनसन के रिसॉर्ट शहर में किम कि ट्रेन के उपग्रह चित्र जारी किए. ग्रुप ने शनिवार को एक रिपोर्ट में कहा कि ट्रेन 21 और 23 अप्रैल को शहर के 'लीडरशिप स्टेशन' पर खड़ी देखी गई है.
इसके मुताबिक किम परिवार के लिए यह स्टेशन रिजर्व्ड है. हालांकि ग्रुप ने कहा है कि यह तानाशाह की ट्रेन थी पर इस बात की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है. इन तस्वीरों के आधार पर फिलहाल ये भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि 36 साल का किम वॉनसन में है.

तानाशाह के स्वास्थ्य के बारे में अटकलें पहली बार 15 अप्रैल को लगीं जब वह अपने दादा किम इल सुंग के जन्मदिन की सालगिरह से अनुपस्थित रहा. सुंग ने नॉर्थ कोरिया की स्थापना की थी. दक्षिण कोरिया की एक वेबसाइट डेली NK ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि किम का हयांगसन के रिसॉर्ट काउंटी में उपचार हुआ था और 12 अप्रैल को सर्जरी के बाद से से किम ठीक हो रहा था. कई दक्षिण कोरियाई मीडिया रिपोर्टों ने इसके बाद से तमाम सूत्रों के हवाले से दावा किया कि किम वॉनसन क्षेत्र में ही रह रहा है.
CNN ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि किम सर्जिकल प्रक्रिया के बाद "गंभीर खतरे" में था. समाचार एजेंसी न्यूजिस ने शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई खुफिया स्रोतों का हवाला देते हुए बताया एक विशेष ट्रेन वॉनसन में देखी गई थी, जबकि तानाशाह का निजी विमान प्योंगयांग में था.
38 उत्तर की रिपोर्ट में कहा गया है, "ट्रेन की उपस्थिति उत्तर कोरियाई नेता के ठिकाने को साबित नहीं करती है या उसके स्वास्थ्य के बारे में कुछ भी इंगित नहीं करती है लेकिन यह उन रिपोर्टों को वजन देता है कि किम देश के पूर्वी तट पर एक आलीशान क्षेत्र में रह रहा हैं.'' कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि किम खुद को कोविड-19 से बचाने के लिए भी कहीं छिपा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















