JCB ने प्लेन को उठा गोल-गोल घुमाया, वायरल हो रहा है वीडियो, देखें
मियामी के हवाई अड्डे से जेसीबी की एक वीडियो सामने आयी है जिस देख लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. साथ ही इस हर रोज ना देखने वाला नज़ारा बता रहे हैं. देखें आप भी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम ऐसी तस्वीरें और वीडियो क्लिप देखने को मिलती हैं जो वाकई चौंकाने वाली और अचंभित करने वाली होती है. ऐसा ही एक वीडियो मियामी के हवाई अड्डे से देखने को मिल रही है जिसे देख लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, इस वीडियो में जेसीबी, प्लेन को अपने क्रेन में फंसा उसे घुमाते हुए दिखाई दे रहा है. जेसीबी ने अपने क्रेन के जरिये प्लेन को अटकाया हुआ है और उसे गोल-गोल घूमा रहा है. वहीं एविएशन इंडस्ट्री में काम कर रहे एक व्यक्ति ने ये नज़ारा देखा और अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर कैद कर लिया.
बताया जा रहा है कि इस प्लेन को नष्ट किया जाना था. जेसीबी ड्राइवर के मन में इसे नष्ट करने से पहले एक बार क्रेन में अटकाकर घुमाने का मन किया और उसने ये कर भी दिया. बोनयार्ड सफारी ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पर शेयर किया जिसको अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
जिस शख्स ने वीडियो बनाई थी उसने यूट्यूब पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हर रोज ना देखने वाला नजारा है ये. कोई है जो अपने काम को बेहद एंजॉय कर रहा है.” वहीं, देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. लोग तरह-तरह के कमेंट कर इस वीडियो को लेकर अपनी राय रख रहे हैं.
देखें आप भी,
I mean, who wouldn’t be? https://t.co/erE54AEzgW
— dewey???? (@deweyjcooper) December 23, 2020
I'll write in my wishlist, own a field, buy an excavator, buy an airplane and do this https://t.co/xQZUWkvU9E
— Tedy (@menggacau) December 24, 2020
This is some child's "make a wish" to use industrial equipment to literally play fly a real jet!!???????? https://t.co/DTsDTMi8HT
— Andrew Kite (@KiteAndrew) December 24, 2020
यह भी पढ़ें.
वायरल तस्वीर: अपनी जीत तय मानकर रेसर मनाने लगा जश्न, तीसरे स्थान पर आया
क्रिसमस पर अमेरिका के नेशविल शहर में विस्फोट, कई लोग गंभीर रूप से घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























