कोर्ट की सुनवाई के दौरान जब वकील की जगह दिखी बिल्ली, जज भी हुए हैरान-देखें वीडियो
अमेरिका के एक कोर्ट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील की जगह स्क्रीन पर बिल्ली नजर आई. दरअसल ये एक खास वजह से हुआ था पर वकील ने जज से कहा कि वह लाइव है और बिल्ली नहीं है. इस वीडियो को खुद अदालत ने जैसे था वैसे ही पोस्ट कर दिया और ये बेहद वायरल हो गया.

अमेरिका में एक कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान मजेदार घटना घटी. जब जज रॉय फर्ग्यूसन ने टेक्सास के 394वें ज्यूडिशयल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की मंगलवार को जूम ऐप पर वर्चुअल कार्यवाही शुरू की तो उन्हें यह कतई उम्मीद नहीं थी कि दो वकीलों के साथ-साथ एक बिल्ली भी इसमें भाग लेगी.
अदालत की कार्यवाही के शुरू होने पर काउंटी अटॉर्नी रॉड पोंटोन की जगह वीडियो में बिल्ली नजर आई. इस पर जज ने कहा " पोंटोन, मुझे लगता है कि आपने वीडियो सेटिंग्स में फिल्टर ऑन किया है" अटॉर्नी पोंटोन ने इस पर कहा "मैं यहां लाइव हूं, मैं बिल्ली नहीं हूं," इस पर जज ने जबाव दिया "मैं इसे देख सकता हूं" पोंटोन ने कहा कि उनका असिस्टेंट सेटिंग्स को ठीक करने की कोशिश कर रहा था. सुनवाई का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
“I’m here live, I’m not a cat,” says lawyer after Zoom filter mishap
“I can see that,” responds judge pic.twitter.com/HclKlAUwbM — Lawrence Hurley (@lawrencehurley) February 9, 2021
जज ने घटना को बताया फनी मोंमेट पोंटोन (69) ने बाद में इस मीडिया में रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि फिल्टर कैसे चालू हुआ. उन्होंने कहा कि "जूम के जरिए इस सुनवाई में उपस्थित होने के लिए मैने अपने सक्रेट्री के कंप्यूटर में लॉग इन किया और जब जज ने मामले की सुनवाई शुरू की तो मेरा चेहरा छोड़कर सभी के चेहरे दिखे. मेरी जगह एक बिल्ली दिखी ” उन्होंने कहा कि जज ने फिल्टर को हटाने में मदद की और सुनवाई शुरू की. वहीं जज फर्ग्यूसन ने इसे मजेदार पल बताया.
ट्वीट के जरिए दिया सुनवाई के लिए दिए टिप्स इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जज फर्ग्यूसन ने ट्वीट किया " इंपॉर्टेंट जूम टिप: यदि कोई बच्चा आपके कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है तो आप वर्चुअल सुनवाई में शामिल होने से जूम वीडियो ऑप्शन में चेक कर लें कि फिल्टर बंद है."
“I’m here live, I’m not a cat,” says lawyer after Zoom filter mishap
“I can see that,” responds judge pic.twitter.com/HclKlAUwbM — Lawrence Hurley (@lawrencehurley) February 9, 2021
यह भी पढ़ें
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग की कार्यवाही शुरू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















