कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, रैली के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक
Attack on Colombian presidential candidate: घटना शनिवार को एक पार्क में हुई जब मिगुएल उरीबे तुर्बाय एक छोटी सी भीड़ को संबोधित कर रहे थे. पुलिस ने एक संदिग्ध को मौके से गिरफ्तार किया है.

Attack on Colombian presidential candidate: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे तुर्बाय पर जानलेवा हमला हुआ है. 39 वर्षीय उरीबे को एक शख्स ने तीन गोलियां मारी, जिनमें से दो उनके सिर में लगी हैं. घटना शनिवार को एक पार्क में हुई जब उरीबे एक छोटी सी भीड़ को संबोधित कर रहे थे.
कोलंबियाई मीडिया के मुताबिक, उरीबे की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि भाषण के बीच ही गोली चलती है और वहां मौजूद लोग घबराकर भागने लगते हैं. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
राजनीतिक पार्टी और सरकार ने की कड़ी निंदा
उरीबे की पार्टी सेंट्रो डेमोक्रेटिको ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक नेता की जान पर हमला नहीं, बल्कि कोलंबिया की लोकतंत्र और आजादी पर सीधा हमला है. कोलंबिया के वामपंथी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की सरकार ने भी इस हमले को लोकतंत्र के खिलाफ हिंसा का गंभीर कृत्य करार देते हुए घटना की निंदा की है.
2026 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेश की थी दावेदारी
मिगुएल उरीबे ने अक्टूबर 2024 में घोषणा की थी कि वे 2026 के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होंगे. वे कोलंबिया की राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम हैं और पहले भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
जानी-मानी पत्रकार के बेटे हैं उरीबे
मिगुएल उरीबे की मां डायना तुर्बाय कोलंबिया की जानी-मानी पत्रकार थीं. साल 1991 में मेडेलिन ड्रग्स कार्टेल ने उन्हें अगवा कर लिया था. उस समय इस गिरोह का संचालन कुख्यात ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार कर रहा था. एक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान डायना तुर्बे की मौत हो गई थी .
इस हमले के बाद पूरे कोलंबिया में आक्रोश और चिंता फैल गई है. राजनीतिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनता लोकतंत्र के इस घोर अपमान पर दुख और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच जारी है और पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है.
Source: IOCL





















