कोरोना के बाद नई बीमारी फैलाने की साजिश कर रहा चीन? खतरनाक फंगस के साथ दो गिरफ्तार, अगर ऐसा होता तो अमेरिका में मच जाती तबाही
China crop fungus: अमेरिका ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो चीनी व्यक्तियों को पकड़ा है. इनके पास से ऐसे फंगस बरामद हुए हैं जो कि अमेरिका में तबाही मचा सकते थे.

China crop fungus: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन पर गंभीर आरोप लगे थे. दावा किया जा रहा था कि कोविड 19 का वायरस चीन की लैब से निकला है. अब चीन नई साजिश की फिराक में है. अमेरिका में दो चीनी नागरिकों को एक ऐसे फंगस के साथ गिरफ्तार किया गया है जो कि तबाही मचा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फंगस खेती को नुकसान पहुंचाते हैं और इसके बाद मानव शरीर तक पहुंच जाते हैं.
'वॉशिंगटन पोस्ट' की एक खबर के मुताबिक अमेरिका में जियान युनकिंग और लियू जुनयोंग को खतरनाक फंगस (कवक) के साथ गिरफ्तार किया है. इन पर वीजा के मामले में धोखाधड़ी का आरोप भी लगा है. इनके पास से जो फंगस बरामद हुआ है वह खेती को नुकसान पहुंचाता है. इसे एक जैविक हथियार के रूप में देखा जा रहा है. अब चीन पर कृषि आतंकवाद फैलाने का आरोप लगा है.
इंसानों को कैसे नुकसान पहुंचाता है 'फ्यूजेरियम ग्रैमिनियरम' फंगस
अमेरिका में पकड़े गए चीनी नागरिकों के पास से जो फंगस बरामद हुआ है उसका नाम 'फ्यूजेरियम ग्रैमिनियरम' है. यह गेहूं, चावल और मक्का जैसी फसलों में आसानी से फैलता है. एक बार फसल में फंगस लग जाता है तो वह इसे बर्बाद कर सकता है. इसकी वजह से पत्तियां पीली पड़ने लगते हैं और जड़ें भी कमजोर होती हैं. अगर यह इंसान के शरीर तक पहुंच सकता है. इसके बाद यह 'लीवर' को बुरी तरह प्रभावित करता है. इसकी वजह से उल्टी भी होती है.
गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने क्या बनाया था प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में जो चीनी नागरिक पकड़े गए हैं वे दोनों गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड हैं. इन दोनों ने पकड़े जाने के बाद पहले झूठ बोला, लेकिन इसके बाद सच उगल दिया. इन दोनों ने बताया कि इस फंगस को मिशिगन यूनिवर्सिटी की लैब में शोध के लिए लाए थे. इन दोनों ने इस बात को स्वीकार किया है कि यह घातक फंगस है जो कि अमेरिका में तबाही मचा सकता है.
Source: IOCL
























