बड़ा सपना: स्मार्टफोन की स्पीड से लड़ाकू विमान बनाना चाहता है चीन का ये डिजायनर, जे-15 जैसे प्लेन कर चुका है डिजाइन
Sun Cong Big Dream: चीन के लड़ाकू विमान जे-15 को डिजायन करने वाले सन कांग का सपना है कि वो मोबाइल फोन की तरह तेजी से लड़ाकू विमान भी बना सकें.

Chinese Fighter Jet Designer Big Dream: चीन के लड़ाकू विमान जे-15 जैसे वारप्लेन्स को डिजायन कर चुके सन कांग का बड़ा सपना है कि वो जिस तेजी से स्मार्टफोन बनाए जाते हैं, उसी स्पीड से फाइटर जेट भी बनाए जा सकें. ये सपना उन्होंने हाल ही में शेयर किया. ये बात उन्होंने लड़ाकू विमानों के निर्माण में लगने वाले समय को कम करने के उद्देश्य से कही.
चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) की रिपोर्ट के मुताबिक, सन कांग विमानन और एयरोस्पेस मेडिसिन पर आयोजित एक फोरम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, "हमारे डेवलेपमेंट सायकिल्स अब बहुत लंबे हो गए हैं और इसने हमारे एयरक्राफ्ट रिसर्च के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है कि क्या हम मोबाइल फोन की तरह विमान बना सकते हैं? यह भविष्य के लिए हमारा एक सपना है."
कैसे पूरा होगा सन कांग का ये सपना?
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि युद्ध में इस्तेमाल होने वाले विमानों को विकसित करने में सालों लग जाते हैं, जबकि मोबाइल फोन बहुत जल्दी-जल्दी आते रहते हैं. ग्लोबल टाइम्स ने एयरोस्पेस नॉलेज मैग्जीन के चीफ एडिटर वांग यानान के हवाले से बताया कि सुन की ये टिप्पणी चीन को एक टारगेट हासिल करने का मौका देती है.
अगर ये सपना पूरा हुआ तो...
वांग ने कहा कि वार प्लेन का डिजाइन और डेपलेपमेंट एक जटिल प्रक्रिया है. इसमें हथियार, रडार और डिस्प्ले जैसे अलग-अलग सिस्टम शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम के लिए बहुआयामी उन्नति के समर्थन के लिए देश की मजबूत व्यापक क्षमताओं की जरूरत होती है. वांग के मुताबिक, अगर इस तरह का सपना पूरा करना है तो उन्हें खुली संरचना की जरूरत होगी. वांग का कहना है कि अगर ये सपना पूरा होता है तो यह विमान डिजायन के पुराने तरीकों में एक बड़ा बदलाव होगा.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लॉन्च किया स्वदेशी सैटेलाइट, हो गया ट्रोल, यूजर्स बोले- पानी की टंकी...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















