चीन: व्यक्ति ने भीड़ में घुसाई कार और फिर चाकू से किया हमला, नौ की मौत 43 घायल
चीन में बुधवार की शाम एक एसयूवी कार भीड़ में घुसा गई और बाद में गाड़ी का ड्राइवर इससे बाहर आकर लोगों पर चाकू से हमले करने लगा.

बीजिंग: चीन के हुनान प्रांत में बुधवार की शाम एक व्यक्ति ने अपनी एसयूवी कार भीड़ में घुसा दी और बाद में गाड़ी से बाहर आकर लोगों पर चाकू से हमले करने लगा. यह घटना हेंगदोंग काउंटी में हुई. यहां नदी के किनारे लोग जमा थे. एसयूवी का 54 वर्षीय चालक यांग जानयून ने पहले लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और बाद में चाकू से हमले करने लगा.
सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के मुताबिक नौ लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए. यांग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह व्यक्ति पहले भी आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है.
चीन में इस तरह की ये पहली घटना है. इसके पहले जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं. इन देशों में इस तरह की कुछ घटनाएं बाद में आतंकी हमला साबित हुईं थी. चीन के इस मामले की जांच जारी है. देखने वाली बात होगी कि इसमें आतंक का कोई एंगल निकलता है या नहीं, क्योंकि चीन अपने देश की मुसलमानों को साथ बर्बरता भरा व्यवहार कर रहा है. ये भी देखें घंटी बजाओ: गन्ना किसानों पर योगी जी की उल्टी वाणी ! गन्ना छोड़ किसान क्यों बेचें सब्जी ?#UPDATE: death toll rises to 9 with 46 injured after a Red SUV intentionally crashed into pedestrians in Hengdong, Hunan Province pic.twitter.com/N21Q5Wrkl0
— People's Daily,China (@PDChina) September 12, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























