क्या मोहम्मद यूनुस देंगे इस्तीफा? अंतरिम सरकार की इमरजेंसी मीटिंग के बाद सामने आया बड़ा अपडेट
Muhammad Yunus: यूनुस ने गुरुवार रात को छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से कहा था कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं.

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. अतंरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की चर्चा के बीच सलाहकारों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग हुई, जिसके बाद कहा गया कि यूनुस ऑफिस में बने रहेंगे. इससे पहले चर्चा थी कि वो राजनीतिक और मिलिट्री प्रेशर के चलते इस्तीफा दे सकते हैं.
प्लानिंग एडवाइजर वाहिदुद्दीन महमूद ने शनिवार (24 मई, 2025) को कहा, “मुहम्मद यूनुस ने अपना पद छोड़ने में कोई रुचि नहीं दिखाई है. चीफ एडवाइजर हमारे साथ रहेंगे. उन्होंने ये नहीं कहा कि वो इस्तीफा देंगे और इसी तरह बाकी सभी एडवाइजर अपना काम जारी रखेंगे. हम लोग यहां जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं उसकी वजह से हैं.”
मोहम्मद यूनुस ने बुलाई थी बैठक
इससे पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को अपने प्रशासन, राजनीतिक दलों और सेना के बीच बढ़ती असहजता की समीक्षा के लिए सलाहकार परिषद की एक बैठक बुलाई थी. इससे कुछ घंटे पहले यूनुस ने मुख्य सलाहकार के पद से हटने की इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने बदलाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति न बन पाने के कारण काम करने में आ रहीं परेशानियों का हवाला दिया था.
न्यूज एजेंसी ‘यूएनबी’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यूनुस फिलहाल जारी “ईसीएनईसी (राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति) की बैठक के तुरंत बाद सलाहकारों (वास्तव में मंत्रियों) के साथ बैठक करेंगे.” यूनुस के शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के साथ लगातार होने वाली बैठकों से पहले सलाहकारों से मिलने की उम्मीद है. मुख्य सलाहकार की प्रेस शाखा के अनुसार, बीएनपी प्रतिनिधिमंडल शाम सात बजे मुख्य सलाहकार से मिलेगा, जबकि जमात-ए-इस्लामी के नेता रात आठ बजे मुलाकात करेंगे.
इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं मोहम्मद यूनुस
यूनुस ने गुरुवार रात को छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से कहा था कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि 'स्थिति ऐसी है कि वह काम नहीं कर सकते.” इससे पहले उन्होंने दिन में हुई कैबिनेट बैठक में कथित तौर पर इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी.
ये भी पढ़ें: भारत के साथ पंगा लेना पड़ेगा बांग्लादेश को भारी! यूनुस सरकार ने लिया ऐसा फैसला, अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















