बांग्लादेश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में पहले एक्ट्रेस मेहर और सबा को किया गिरफ्तार, घंटो पूछताछ के बाद क्या हुआ
Women Actors in Detention : डीएमपी के डिप्टी कमिश्नर ने शनिवार (7 फरवरी) को बांग्लादेश मीडिया से कहा, “पूछताछ के बाद दोनों एक्टर्स को कल दोपहर में रिहा कर उनके परिवारों को सौंप दिया गया है.”

Women Actors Released from Detention : बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता के गिरने के बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार उनसे जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रख रही है और संदेह के आधार पर ही लोगों को हिरासत में भी ले रही है. इस कड़ी में बांग्लादेश की दो महिला एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन और सोहाना सबा को गुरुवार (6 फरवरी) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार (7 फरवरी) को छोड़ दिया गया.
इन दोनों ही एक्टर्स को बांग्लादेश के खिलाफ साजिश रचने के आरोपों में हिरासत में लिया गया था. डीएमपी के डिप्टी कमिश्नर ने शनिवार (7 फरवरी) को बांग्लादेश मीडिया से कहा, “पूछताछ के बाद दोनों एक्टर्स को कल दोपहर में रिहा कर उनके परिवारों को सौंप दिया गया है.”
शॉन के पिता ने चुनाव में किया था नामांकन, मां रह चुकीं हैं सांसद
उल्लेखनीय है कि एक्टर मेहर अफरोज शॉन के पिता मोहम्मद अली ने पिछले साल यानी 2024 में 12वें संसदीय चुनाव से पहले जमालपुर-4 (सदर) निर्वाचन क्षेत्र के लिए अवामी लीग से नामांकन किया था. वहीं, उनकी मां बेगम तहुरा अली 1996 से 2001 और फिर 2009 से 2014 तक महिलाओं के लिए आरक्षित सीट से सांसद भी रही हैं
राज्य के खिलाफ साजिश रचने का आरोप
एक्ट्रेस शॉन को जमालपुर स्थित उनके गांव के घर से बांग्लादेश के क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था. वहीं, उसी रात को ही सोहाना सबा को भी इसी आरोप में हिरासत में लिया गया था. हालांकि, बांग्लादेश में यह पहली बार नहीं है जब शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के जुड़े लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है. देश की मोहम्मद यूनुस सरकार अवामी लीग से जुड़े लोगों को देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाकर शक के आधार पर हिरासत में ले रही है. इसके अलावा देशभर में प्रदर्शनकारियों की भीड़ अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों में घरों की आग लगा रही है.
शॉन के घर को भी प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने किया आग के हवाले
जैसे ही शॉन पर देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप की बात सामने आई. वैसे ही प्रदर्शनकारियों ने भीड़ ने उनके घर को आग लगा दी. एक्टर्स को गिरफ्तारी प्रदर्शनकारियों द्वारा घर में आग लगाने के बाद हुई. हालांकि, एक्टर के घर को आग लगाने वालों के खिलाफ अब तक किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं है. इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश में लॉ एंड ऑर्डर की क्या स्थिति होगी.
यह भी पढ़ेः अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हुआ लापता विमान, सभी 10 यात्रियों की मौत
Source: IOCL





















