एक्सप्लोरर
ऑस्ट्रिया: 'घोर' दक्षिणपंथी नोरबर्ट होफर राष्ट्रपति पद की दौड़ में हारे

वियना: ऑस्ट्रिया के नोरबर्ट होफर ने यूरोप के पहले घोर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति बनने की अपनी कोशिश को लेकर रविवार हार स्वीकार कर ली. अनुमानों में वह चुनाव में पीछे दिख रहे हैं. सार्वजनिक टीवी के अनुमानों के मुताबिक ग्रीन्स समर्थक निर्दलीय एलेक्जेंडर वैन डेर बैल्लेन को 53.3 प्रतिशत मत मिले हैं जबकि प्रवासी विरोधी फ्रीडम पार्टी को 46.7 फीसदी वोट मिले.
ब्रेक्जिट वोट और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की हैरान कर देने वाली जीत के बाद कई देशों में सत्ता विरोधी लहर के मद्देनजर होफर की संभावित हार से ईयू के नेताओं ने राहत की सांस ली है. 45 वर्षीय होफर ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा, ‘‘ मैं अविश्वसनीय रूप से दुखी हूं कि इसने काम नहीं किया.’’ हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























