योगी सरकार के मंत्री ने राहुल को दी 'आयुष्मान योजना' का लाभ लेने की सलाह
वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को आयुष्मान योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए.इससे उनकी सेहत को बहुत फायदा मिलेगा.

अमेठी: उत्तर प्रदेश सरकार के वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल समझौते के मामले में गंभीर आरोप लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा इससे राहुल की सेहत को बहुत फायदा मिलेगा.
रजा ने कलेक्टरेट सभागार में आयुष्मान योजना की शुरुआत के मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि अमेठी से सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी बहुत ही निंदनीय है.
उन्होंने राहुल की मानसिक स्थिति ठीक ना होने वाले कटाक्ष के अंदाज में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को आयुष्मान योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए.
रजा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गैर बीजेपी सरकारों ने देश को बिना योजना के चलाया और देश का खजाना लूटने का काम किया. परिणामस्वरुप देश में गरीबी बढ़ती चली गयी.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने इस आयुष्मान महायोजना के जरिये लोगों को गरीबी से निकालने की पूरी कोशिश की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















