यूपी की जनता ने बना दी बीजेपी के पक्ष में लहर: प्रकाश जावड़ेकर

लखनऊ: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन, गरीबों और आम नागरिकों के कल्याण, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार से प्रभावित होकर बीजेपी के पक्ष में लहर बना दी है.
जावड़ेकर ने कहा, ‘‘तीन चरणों के मतदान प्रतिशत और जनता का रूझान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन, विकास और गरीबों, दलितों, वंचितों के कल्याण की दिशा में उठाए गए कदमों पर जनता की मुहर है.’’
उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन, गरीबों तथा आम नागरिकों के कल्याण, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार से प्रभावित होकर बीजेपी के पक्ष में लहर बना दी है. प्रदेश के मतदाताओं ने जात-पात से ऊपर उठकर बीजेपी के पक्ष में प्रचंड मतदान किया है और बीजेपी इस बार प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश को तरक्की और अमन-चैन के मार्ग पर ले जाने का संकल्प पूरा करेगी.
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले 70 सालों से देश का गरीब कभी कांग्रेस तो कभी एसपी तथा बीएसपी जैसे दलों पर विश्वास करता रहा लेकिन एसपी, बीएसपी और कांग्रेस तीनों ने गरीबों को लूटा और गरीब बनाए रखा.’’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश ने वेश बदलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की कि वह साफ-सुथरे बन गए हैं लेकिन एक लाख करोड़ रूपये का खनन घोटाला करने वाले और महिला की इज्जत पर हाथ डालने वाले अपने मंत्री गायत्री प्रजापति और जमीन घोटाला करने वाले यादव सिंह को बचाने के लिए उन्होंने पूरी ताकत लगा दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























