यूपी चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी समाजवादी पार्टी: मुलायम सिंह यादव

लखनऊ: कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन की कोशिशों की सरगर्म चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज फिर कहा कि उनकी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

किसी से गठबंधन नहीं करेगी समाजवादी पार्टी
यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी के 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए मुलायम सिंह ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रहा हूं कि एसपी किसी से गठबंधन नहीं करेगी.’’
BLOG:- मुलायम के धोबिया पछाड़ से अखिलेश चित!
कांग्रेस को 78 सीटें ही देने के कयास
नेताजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अभी 325 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है, बाकी 78 सीटों के लिये सर्वे का काम पूरा होते ही उन पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिये जाएंगे. हालांकि, यह दिलचस्प है कि कांग्रेस से चुनावी तालमेल के तहत एसपी द्वारा उसे 78 सीटें ही देने के कयास लगाये जा रहे थे.
गठबंधन की सम्भावनाओं को लेकर अटकलें
आपको बता दें कि एसपी के कांग्रेस और आरएलडी से गठबंधन की सम्भावनाओं को लेकर अटकलें एक बार फिर जोरों पर हैं. हाल में दिल्ली में इन दलों के नेताओं की बैठक के बाद चर्चाओं ने फिर से जोर पकड़ लिया था.

गठबंधन हुआ तो जीतेंगे 300 से ज्यादा सीट
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बार-बार कह रहे हैं कि वैसे तो एसपी एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाएगी लेकिन अगर कांग्रेस से गठबंधन हो जाए तो 300 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी.
हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जहां एसपी से गठबंधन की सम्भावना को नकार रहे हैं, वहीं एसपी मुखिया ने भी आज इसे दोहरा दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















