धोनी के शॉट के जरिए यूपी पुलिस ने समझाया, 'फेक न्यूज' से कैसे बचें
यूपी पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी शॉट लगाते दिख रहे हैं और बॉल जिस पर फेक न्यूज का टैग है वो फिल्डर के हाथ से मिस होती दिखाई दे रही है.

लखनऊ: हाल ही में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं और फेक न्यूज के जरिए लोगों के बीच पनप रही गलत मानसिकता को रोकने के लिए यूपी पुलिस हर दिन कुछ नए प्रयोग कर रही है. अब यूपी पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी शॉट लगाते दिख रहे हैं और बॉल जिस पर फेक न्यूज का टैग है वो फिल्डर के हाथ से मिस होती दिखाई दे रही है.
इस वीडियो के जरिए पुलिस का संदेश साफ है कि किसी भी फेक न्यूज का हिस्सा बनने, उसे देखने, उसे फैलाने से बचें.
When you get a fake news, drop it like Bailey! #GetRealDontFake #FakeNews #UPPolice pic.twitter.com/dBuVLq8NAk
— UP POLICE (@Uppolice) July 20, 2018
बता दें कि बेहतर कानून व्यवस्था के नाम के लिए यूपी पुलिस अब एक और नया प्रयोग करने जा रही है. पुलिस अब डिजिटल वालंटियर के सहारे सोशल मीडिया सहित सब पर नजर रखेगी. इसके तहत कुल 1469 थाने जोड़े जाएंगे. पुलिस खास तौर से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफ़वाहों और उससे बिगड़ती क़ानून व्यवस्था ख़ासकर मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए डिजिटल वालंटियर्स बनाएगी.
यूपी के सभी 1469 थानों में व्हाट्स ग्रूप के ज़रिए 250 जागरूक नागरिक जोड़े जाएंगे जो स्थानीय अफ़वाहों की जानकारी पुलिस को देगें और उसका वेरिफ़िकेशन होने पर इलाके के लोगों को देंगें. पिछले दिनों देश में सोशल मीडिया पर अफ़वाह के बाद मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद कई निर्दोषों की पीट-पीट कर भीड़ ने हत्या कर दी थी.
यूपी के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक़ यूपी पुलिस की वेबसाइट पर इसका फ़ार्म है कोई भी जागरूक नागरिक अपनी जानकारी देकर भर सकता है, इस तरह से हर थाने में 250 वालंटियर्स बनाए जाएंगे. ओ पी सिंह के मुताबिक़ प्रयास है कि हर गांव, क़स्बा, वार्ड या मोहल्ले में दो वालंटियर्स ज़रूर हों. इस तरह से पूरे उत्तर प्रदेश में लगाम लगाने के लिए 3.5 लाख डिजिटल वालंटियर्स बनाए जाएंगें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























