यूपी: उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, बारिश की संभावना
बता दें कि रविवार को सुबह बारिश होने से मौसम थोड़ा राहत देने वाला जरूर हुआ था, लेकिन दोपहर होते-होते तेज धूप के कारण उमस से लोग बेचैन होने लगे. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बाराबंकी में सबसे ज्यादा छह सेंटीमीटर वर्षा हुई.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान जरूर कुछ लुढ़क गया है, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है.लखनऊ का सोमवार को न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर तीन जुलाई तक बारिश और आंधी तूफान जैसे हालत बने रहेंगे. सोमवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. बिजली कड़कने और गरज के साथ तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
सोमवार को अलीगढ़ का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज का 33 डिग्री, मथुरा 34 डिग्री और झांसी का 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रविवार को सुबह बारिश होने से मौसम थोड़ा राहत देने वाला जरूर हुआ था, लेकिन दोपहर होते-होते तेज धूप के कारण उमस से लोग बेचैन होने लगे. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बाराबंकी में सबसे ज्यादा छह सेंटीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा काकरधारी घाट में पांच, नवाबगंज में चार, कैसरगंज के तीन, कतर्नियाघाट और लखनऊ में दो-दो तथा पलियाकलां, मोहनलालगंज, महराजगंज और सहसवान में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी.
वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, मेरठ, फैजाबाद, बरेली, झांसी और गोरखपुर मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहा. इस दौरान मेरठ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक था.
हालांकि सुबह मिली राहत ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी. दिन में धूप निकलने से लोगों को एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. रविवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद यह 42 से 36 डिग्री तक पहुंच गया.
यूपी में जाति पर जंग, मायावती बोलीं- धोखा दे रही है योगी सरकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























