एक्सप्लोरर
यूपी: इटावा में हादसा, राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत- 6 घायल
इस घटना में चार लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने की ख़बर है. घायलों को सैफई और टूण्डला के अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. हादसे के बाद रेल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
इटावा: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर यूपी के इटावा में बकरई रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हुआ है. प्लेटफॉर्म की दूसरी तरफ उतरकर पटरी पर खड़े 4 यात्री तेज गति से आ रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से बलरई रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल है.
इस घटना में करीब 6 लोगों के घायल होने की ख़बर है. घायलों को सैफई और टूण्डला के अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. हादसे के बाद रेल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
दरअसल अवध एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फपुर से बांद्रा टर्मिनल जा रही थी, तभी बलरई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अवध को लूप लाइन पर खड़ा करके कानपुर की ओर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया जा रहा था. गर्मी के चक्कर में अवध एक्सप्रेस ट्रेन के कई यात्री प्लेटफार्म के उलटी साइड में पटरी पर खड़े थे कि तभी तेज रफ्तार से आई राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























