20 से 25 अप्रैल के बीच आएगा यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट, ग्रेस के नियम में बदलाव से ज़्यादा स्टूडेंट्स होंगे पास
यूपी बोर्ड के नतीजे बीस से पचीस अप्रैल के बीच जारी किए जाएंगे. बोर्ड इस बार ग्रेस मार्क के नियम में बदलाव कर कमज़ोर स्टूडेंट्स को भी पास कराने की तैयारी में है.

प्रयागराज: यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे बीस से पचीस अप्रैल के बीच जारी किए जाएंगे. पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी दसवीं और बारहवीं के नतीजे बोर्ड के हेडक्वार्टर प्रयागराज से एक साथ ही जारी किये जाएंगे. इस बार के इम्तहान में अठावन लाख से ज़्यादा स्टूडेंट शामिल हुए हैं. बोर्ड इस बार ग्रेस मार्क के नियम में बदलाव कर कमज़ोर स्टूडेंट्स को भी पास कराने की तैयारी में है.
यूपी बोर्ड इस बार सबसे कम समय में नतीजे जारी करने की तैयारी में है. पिछले साल उनतीस अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था, लेकिन इस बार यह वक्त एक हफ्ते और कम किये जाने की कवायद है. फाइनल डेट तो अभी तय नहीं हो सकी है, लेकिन बोर्ड की सेक्रेट्री नीना श्रीवास्तव का दावा है कि इस साल पिछली बार से भी पहले रिजल्ट आएगा.
इस बार के बोर्ड इम्तहान में शामिल हुए अठावन लाख स्टूडेंट्स में से दसवीं क्लास के इकतीस और बारहवीं क्लास के छब्बीस लाख से ज़्यादा बच्चे हैं. इस बार मूल्यांकन का काम पचीस मार्च को ही पूरा कर लिया गया था. तकरीबन सवा तीन करोड़ कापियां दो सौ तीस मूल्यांकन केंद्रों पर जांची गईं हैं.
बोर्ड इस बार ग्रेस मार्क्स के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. अभी तक स्टूडेंट्स को सिर्फ दो सब्जेक्ट्स में ही ग्रेस मार्क्स यानी कृपांक मिलते थे, लेकिन अब बीस नंबर तक के ग्रेस सारे सब्जेक्ट्स में इस्तेमाल किये जा सकते हैं. बोर्ड इस तरह का बदलाव ज़्यादा स्टूडेंट्स को पास होने का मौका मुहैया कराने के मकसद से कर रहा है.
हालांकि इसका औपचारिक एलान नतीजे घोषित होने के वक्त ही किया जाएगा, लेकिन बोर्ड ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. ज़्यादा संभावना इस बात की है कि नतीजे इक्कीस अप्रैल को जारी किये जाएंगे.
इस बार के इम्तहान में नकल पर सख्ती की वजह से तकरीबन छह लाख साठ हज़ार स्टूडेंट्स ने बीच में ही इम्तहान छोड़ दिया था. तमाम कर्मचारियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लग जाने की वजह से रिजल्ट तैयार करने में कुछ देरी हो रही है, लेकिन अफसरों का दावा है कि नतीजे हर हाल में इसी महीने जारी कर दिए जाएंगे. वैसे ग्रेस मार्क्स के नियम में बदलाव से स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक खासे उत्साहित हैं और उन्हें नतीजों का बेसब्री से इंतजार सताने लगा है.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर तब बनेगा जब भगवान खुद चाहेंगे- वीके सिंह
रायबरेली: राहुल गांधी से 5 लाख का लोन ले रखा है सोनिया ने, नकद हैं केवल 60 हजार
यूपी में पहले चरण की वोटिंग: मुजफ्फरनगर में लगे देश विरोधी नारे, मेरठ में कांग्रेस पार्षद हिरासत में
वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए जनता स्मृति ईरानी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी- योगी
गर्भवती महिलाओं और गरीब बच्चों की योजनाओं का पैसा लूटकर जेब भरती है कांग्रेस- स्मृति ईरानी
टॉप हेडलाइंस

