नोएडा: अज्ञात हमलवरों ने युवक को मारी गोली, यू-फ्लेक्स में सुपवाइजर के पद पर था तैनात
पियूष कुमार सिंह (डिप्टी एसपी नोएडा) ने बताया कि इमरान नाम का युवक मूलरूप से मेरठ का रहने वाला था और नोएडा के UFLAX कंपनी में काम करता था. आज जैसे ही वो नाइट सिफ्ट ख़त्म करके लगभग 8.30 पर कंपनी से निकला कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.

नोएडा: नोएडा की एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले एक युवक पर सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे उसकी मौत हो गई.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र का रहने वाला इमरान (28 वर्ष) नोएडा के सेक्टर 60 स्थित यू-फ्लेक्स कंपनी में सुपरवाइजर था. आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी कंपनी से काम खत्म करके घर के लिए निकला था. कंपनी के गेट के पास ही अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोली चलाई.
सिंह के अनुसार, गंभीर हालत में इमरान को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को वारदात की सूचना दी जिसके बाद वे मेरठ से नोएडा आ रहे हैं.
सिंह ने बताया कि पुलिस की 4 टीमें बनाकर घटना की जांच की जा रही है.
आगरा: कहीं और हो गई प्रेमिका की सगाई, प्रेमी ने फेसबुक लाईव पर कर ली आत्महत्या
कैराना के सपा विधायक ने की अपील- BJP समर्थक दुकानदारों से न खरीदें सामान, वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























