प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के सामने दंडवत हुए उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह, फोटो वायरल
भगवान महाकालेश्वर प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं. जब उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह से पूछा गया कि उन्होंने भगवान से क्या मांगा, तो इसका उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया.

भोपालः उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह का सोशल मीडिया पर राजाधिराज महाकाल की खुले आसमान के नीचे आराधना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एसपी मनोज कुमार सिंह ने भगवान महाकाल के सामने दंडवत प्रणाम करते हुए पूरे प्रदेश और देश की ओर से अर्जी लगाई है.
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर को तीनों लोकों का स्वामी माना जाता है. भगवान महाकाल के दर्शन करने मात्र से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिल जाती है. यह माना जाता है कि राजाधिराज महाकाल की नगरी में उनकी इच्छा के बिना पत्ता तक नहीं हिलता है. यहां पर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को सेवा का मौका भी राजाधिराज महाकाल की इच्छा के बिना नहीं मिलता है. यही वजह है कि पदभार ग्रहण करने से पहले और यहां से जाते समय दोनों ही परिस्थितियों में राजाधिराज के दरबार में अधिकारी और कर्मचारी हाजिरी लगाना नहीं भूलते हैं.
यह बात अलग है कि राजाधिराज महाकाल के दरबार में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह लगातार हाजिरी लगा रहे हैं. जब भी उन्हें वक्त मिलता है वह राजाधिराज महाकाल के शिखर दर्शन करने के लिए रवाना हो जाते हैं . भगवान के प्रति पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की आस्था सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रही है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से बातचीत की और पूछा कि उन्होंने राजाधिराज महाकाल से क्या मांगा है ? तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया.
पुलिस कप्तान ने कहा कि 'वैसे तो भगवान से कुछ मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ती है, भगवान बिना मांगे सब कुछ दे देते हैं. ऊपर वाले की नजरों से कोई नहीं बच सकता. उनकी नजरों से छिपकर दुनिया में कोई भी कार्य नहीं हो सकता है.
हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि राजाधिराज महाकाल के चरणों में नमन करते हुए उन्होंने पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोना के संकट से निजात दिलाने के लिए अर्जी लगाई है. उन्होंने यह भी कहा कि भगवान महाकाल से देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए शीश नवाया गया है. उज्जैन जिले को कोरोना से मुक्ति मिलने के लिए भगवान से दंडवत प्रणाम कर विनती की गई है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जब उनके द्वारा की गई प्रार्थना के बारे में जानकारी दी तो वे भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि भगवान से हाथ जोड़कर यह भी कहा गया है कि राजाधिराज इंसान गलतियों का पुतला होता है, ऐसे में इंसान से कुछ ना कुछ गलतियां जरूर हो जाती है, अगर हमसे कुछ गलती हुई है तो हमें माफ कर दो राजाधिराज!
भगवान महाकाल के चरणों में नमन करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि भगवान आने वाले समय में जरूर आशीर्वाद बरसाएंगे. उज्जैन के लोगों की ही नहीं बल्कि पूरे देश की भावनाएं और आस्था भगवान महाकालेश्वर से जुड़ी हुई हैं.
पुलिस कप्तान ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके अलावा मास्क और दस्ताने जरूर पहनें. इसके अतिरिक्त यदि अति आवश्यक कार्य ना हो तो घर से ना निकले. जब पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भगवान की आराधना में बने थे उस समय किसी पुलिसकर्मी ने उनके फोटो और वीडियो ले लिए. उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं है कि किसने उनके फोटो लिए थे?
यह भी पढ़ेंः सच्चाई का सेंसेक्स: गुरुग्राम की इस प्राइवेट लैब से कराया है कोरोना टेस्ट तो पढ़ें ये चौंकाने वाली रिपोर्टटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























