एक्सप्लोरर
यूपी: कानपुर और इलाहाबाद के एसएसपी समेत 28 आईपीएस के तबादले
मोहर्रम के जुलूस में हुए साम्प्रदायिक झगड़े की सज़ा सोनिया सिंह को मिल ही गई. कानपुर के एसएसपी पद से हटा कर उन्हें मेरठ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भेज दिया गया है.

लखनऊ: मोहर्रम के जुलूस में हुए साम्प्रदायिक झगड़े की सज़ा सोनिया सिंह को मिल ही गई. कानपुर के एसएसपी पद से हटा कर उन्हें मेरठ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भेज दिया गया है. 2003 बैच की सिक्किम कैडर की आईपीएस अफ़सर सोनिया इन दिनों डेपुटेशन पर यूपी में तैनात हैं. आकाश कुल्हडी को इलाहाबाद का एसएसपी बनाया गया है. इस से पहले वे वाराणसी और कानपुर में भी एसएसपी रह चुके हैं. अखिलेश कुमार अब कानपुर के नए एसएसपी बन गए हैं. योगी सरकार ने 10 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं. कुंतल किशोर को अमेठी का एसपी बनाया गया है. राहुल गांधी यहां से लोकसभा के सांसद हैं. सीतापुर, फ़र्रुख़ाबाद, कौशांबी, अमरोहा, अंबेडकरनगर और कानपुर देहात जिलों में भी पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं. डीजी रैंक के चार पुलिस अफ़सरों के भी तबादले हुए हैं. वीरेन्द्र कुमार को पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी से हटा कर अपराध अनुसंधान विभाग का डीजी बना दिया गया है. प्रमोद कुमार तिवारी अब टेलीकॉम के डीजी बनाए गए हैं. डेपुटेशन से लौटीं नीरा रावत को कार्मिक विभाग के एडीजी का काम दिया गया है, उनके पति भी आरके सिंह आईएएस अधिकारी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























