यूपी में हैं कुल 15 ग्रीन जोन, यहां सबसे पहले लॉकडाउन से मिल सकती है छूट
मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 मई के बाद औद्योगिक इकाइयों को किस तरह से शुरू कर सकते हैं, इसको लेकर एक कार्य योजना तैयार किया जाए.

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस के मामले 31 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं. संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. 3 मई के बाद देश में लॉकडाउन बढ़ने की संभावना है. हालांकि, जो इलाके ग्रीन जो होंगे वहां छूट मिल सकती है. यूपी में कुल 15 ग्रीन जोन वाले जिले हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इन ग्रीन जोन वाले जिलों में छूट मिल सकती है. ग्रीन जोन उसे कहा जाता है जहां कोरोना वायरस का कोई केस नहीं है.
दरअसल, मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर गठित समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ग्रीन जोन इलाकों में छूट देने के संकेत दिए. उन्होंने कह कि 3 मई 2020 के बाद औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए. इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की कार्य योजना बनाई जाए.
यूपी के 15 जिले सोनभद्र, फर्रुखाबाद, कुशीनगर, ललितपुर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, देवरिया, हमीरपुर, फतेहपुर, बलिया, चंदौली, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, महोबा और अमेठी शामिल हैं.
There are 2115 positive cases in the state right now. Out of these, 477 have been discharged after making complete recovery. 36 people have died due to #COVID19. There are 1602 active cases in the state: Principal Secretary (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/skZqwx2wmg
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2020
बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2115 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिसमें 1602 एक्टिव केस हैं. इसमें से इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर हुए 477 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब तक राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























