सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, कहा- समाज को अपूरणीय क्षति हुई है
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत सरकार की मंत्री के रूप में उनकी सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा. उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. आज रात जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुषमा स्वराज एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता थीं. वह उत्कृष्ट वक्ता एवं संसदीय कार्य प्रणाली की जानकार थीं. वह अपनी बात को तथ्यों के साथ तार्किक रूप से प्रस्तुत करती थीं. सभी दलों के लोग उनका सम्मान करते थे.
सीएम ने कहा कि भारत सरकार की मंत्री के रूप में स्वराज की सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा. विदेश मंत्री के तौर पर उन्होंने विदेशों में भारत के नागरिकों को तेजी से मदद और राहत उपलब्ध कराने का अविस्मरणीय कार्य किया था. उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए सुषमा स्वराज के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत एक उल्लेखनीय नेता के निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों के लिए समर्पित किया. सुषमा स्वराज करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत थीं.
सुषमा स्वराज का निधन, पीएम मोदी बोले- भारतीय राजनीति का चमकता अध्याय खत्म हुआ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















